आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन 27 अगस्त तक

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । महिला व बाल विकास विभाग के सारंगढ़ और कोसीर परियोजना ने आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2024 है। कोसीर परियोजना अंतर्गत ग्राम देवगांव और भंवरपुर के लिए कार्यालयीन समय में परियोजना अधिकारी कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना कोसीर में आवेदन जमा किया जा सकता है। […]

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । महिला व बाल विकास विभाग के सारंगढ़ और कोसीर परियोजना ने आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2024 है। कोसीर परियोजना अंतर्गत ग्राम देवगांव और भंवरपुर के लिए कार्यालयीन समय में परियोजना अधिकारी कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना कोसीर में आवेदन जमा किया जा सकता है।

Korba Hospital Ad
इसी प्रकार सारंगढ़ परियोजना के ग्राम जोगनीपाली, बेहराचुवां, कंवरगुड़ा, सेंधमाल, देवसर, खैरपाली, छिंचपानी, जोगीडीपा, झलमला, भिमखोलिया, दमदरहा, जवाहरनगर और अचानकपाली के आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी सहायिका पद की भर्ती के लिए कार्यालयीन समय में परियोजना अधिकारी कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना, गायत्री मंदिर के पीछे सारंगढ़ में आवेदन जमा किया जाना है। 

आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए योग्यता आठवी उत्तीर्ण निर्धारित है। इसी प्रकार आवेदिका को संबंधित गांव का निवासी होना चाहिए। गांव के मतदाता सूची में नाम दर्ज हो, निवास प्रमाण पत्र में सरपंच और सचिव का हस्ताक्षर होना चाहिए। आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष तक होनी चाहिए। सभी दस्तावेज 8वी की अंकसूची, वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि के फोटोकॉपी में स्वयं के हस्ताक्षर कर स्वप्रमाणित होना चाहिए।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News