कलेक्टर ने किया परीयना दिव्यांग विद्यालय का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया परीयना दिव्यांग विद्यालय का निरीक्षण

नारायणपुर । जिले के एजुकेशन हब गरांजी में स्थित परियना दिव्यांग आवासीय विद्यालय का आज कलेक्टर  बिपिन मांझी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों से मिलकर उन्हें चॉकलेट वितरण किया, जिसके पश्चात् दिव्यांग बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गाकर कलेक्टर का स्वागत किया गया, गीत को सुनकर कलेक्टर ने बच्चों की […]

नारायणपुर । जिले के एजुकेशन हब गरांजी में स्थित परियना दिव्यांग आवासीय विद्यालय का आज कलेक्टर  बिपिन मांझी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों से मिलकर उन्हें चॉकलेट वितरण किया, जिसके पश्चात् दिव्यांग बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गाकर कलेक्टर का स्वागत किया गया, गीत को सुनकर कलेक्टर ने बच्चों की सराहना की।

दिव्यांग विद्यालय के नोडल अधिकारी उमेश रावत द्वारा कलेक्टर को विद्यालय परिसर का भ्रमण कराया गया। कलेक्टर द्वारा विद्यालय के अध्यापन कक्ष, सयन कक्ष, किचन, थेरेपी कक्ष, स्टॉप रूम के रख रखाव एवं साफ सफाई को को देखकर प्रशंशा की गई। नोडल अधिकारी द्वारा कलेक्टर को जानकारी दिया गया कि पूर्व में यह छात्रावास 35 बच्चों हेतु खोला गया था। यह छात्रावास डीएमएफ एवं जिला शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित किया जा रहा है।

वर्तमान में इस विद्यालय में 46 बच्चें अध्ययनरत हैं परंतु आबंटन 35 बच्चों के हिसाब से प्राप्त होने के कारण भोजन व्यवस्था में दिक्कत आ रही है। दो कमरे एवं किचन कक्ष के अधूरे निर्माण की वजह से वर्तमान में बच्चों को भोजन करने के लिए 150 मीटर दूर जाना पड़ता है, जिससे वर्षा ऋतु में बच्चों को परेशानी होती है। साथ ही बाउंड्रीवाल एवं चैनल गेट नहीं होने के कारण भी जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। सभी बातों को सुनकर कलेक्टर मांझी द्वारा अधूरे निर्माण को पूर्ण कराने के साथ साथ बाउंड्रीवाल एवं गार्ड रूम की व्यवस्था करने हेतु आश्वासन दिया गया।

कलेक्टर ने आश्रम शाला नेलनार का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। मंडल संयोजक अजय तिवारी एवं शिक्षिका द्वारा जानकारी दिया गया कि आश्रम के आसपास लावारीस कुत्तों का जमावाड़ा रहता है। बिते कल छात्रावास की एक बच्ची के उपर कुत्तों द्वारा हमला किया गया है। इस घटना को कलेक्टर ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए नगरपालिका अधिकारी को अवारा कुत्तों को पकड़कर नगर के बाहर करने निर्देशित किया है। कलेक्टर ने आश्रम परिसर में भ्रमण करते हुए परिसर में पौधरोपण करने हेतु लक्ष्य निर्धारित करने कहा।

पौधों को सुरक्षित रखने हेतु नगरपालिका को निर्देशित किया गया है कि इसके लिए समुचित व्यवस्था करें। कलेक्टर ने एजुकेशन हब गरांजी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत् किये जा रहे पौधरोपण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने पौधे के संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश नगरपालिका अधिकारी को दिया। इस दौरान सर्वआदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन, सहायक संचालक उद्यानिकी तोषण चंद्राकर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष कोर्राम सहित विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

शाला प्रवेशोत्सव : विद्यार्थियों का तिलक लगाकर शिक्षाविद प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने किया स्वागत, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं शाला प्रवेशोत्सव : विद्यार्थियों का तिलक लगाकर शिक्षाविद प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने किया स्वागत, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
"विद्यार्थी किसी भी विद्यालय की आत्मा होते हैं। उनके आगमन से स्कूल में एक नई ऊर्जा, एक नई चेतना का...
शादी के एक दिन पहले दूल्हे की हत्या
रफ्तार का कहर : कार की टक्कर से युवती समेत 4 की मौत
Education desk : फोन कवर बेचने वाला रोहित ने क्रैक किया NEET बनेगा डॉक्टर
बाइक पर सवार बीच सड़क में युवक-युवती ने पार सभी मर्यादाएं....
गुमशुदा शीतल की नहर में मिली लाश, पुलिस ने शुरू की जांच
10 लाख नगदी के साथ 18 जुआरी गिरफ्तार