बालिका को भगा ले गया युवक, जम्मू में हुआ गिरफ्तार

बालिका को भगा ले गया युवक, जम्मू में हुआ गिरफ्तार

रायगढ़ । बालिका को भगा जम्मू ले जाने के आरोपित युवक को पुलिस रायगढ़ लेकर आयी है। 20 जून 2023 को थाना कोतवाली में बालिका के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया है कि 18 जून की रात्रि बालिका बिना बताए चली गई है, कोतवाली पुलिस धारा 363 दर्ज कर बालिका की पतासाजी कर रही […]

रायगढ़ । बालिका को भगा जम्मू ले जाने के आरोपित युवक को पुलिस रायगढ़ लेकर आयी है। 20 जून 2023 को थाना कोतवाली में बालिका के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया है कि 18 जून की रात्रि बालिका बिना बताए चली गई है, कोतवाली पुलिस धारा 363 दर्ज कर बालिका की पतासाजी कर रही थी। विवेचना में बालिका को सोहन सिदार पिता आसाराम सिदार 27 निवासी ईशानगर रायगढ द्वारा भगा ले जाने की जानकारी मिली।

Korba Hospital Ad
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को युवक का लोकेशन जम्मू कश्मीर प्राप्त होने पर टीम रवाना हुई। वहां हीरानगर थाना क्षेत्र के पक्का कोठा कस्बे में संदेही सोहन सिदार को हिरासत में लिया गया। सोहन मजदूरी करता है। पूछताछ कर बालिका तक पुलिस पहुंची दोनों को स्थानीय थाने लाया गया और फिर रायगढ़ लाया गया। बालिका के कथानुसार धारा 366, 376 (2)एन आईपीसी, 6 पोक्सो एक्ट विस्तारित कर सोहन सिदार की गिरफ्तारी दर्ज की गई जिसे आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News