चार लोगों की मौत के बाद सड़क पर इतना खून था कि साफ करने में लग गया एक टैंकर पानी

चार लोगों की मौत के बाद सड़क पर इतना खून था कि साफ करने में लग गया एक टैंकर पानी

भोपाल। राजधानी का नर्मदापुरम राजमार्ग बीआरटी काॅरिडोर हटने के बाद और जानलेवा होता जा रहा है, जहां लगातार हादसे हो रहे हैं। वाहन चालकों की हालत यह है कि दिन तो जैसे – तैसे इस मार्ग पर वाहन सुरक्षित निकाल लिए जाते हैं,लेकिन रात में इस रोड अंधेरा हो जाता है। सामने से आने वाले वाहनों […]

भोपाल। राजधानी का नर्मदापुरम राजमार्ग बीआरटी काॅरिडोर हटने के बाद और जानलेवा होता जा रहा है, जहां लगातार हादसे हो रहे हैं। वाहन चालकों की हालत यह है कि दिन तो जैसे – तैसे इस मार्ग पर वाहन सुरक्षित निकाल लिए जाते हैं,लेकिन रात में इस रोड अंधेरा हो जाता है।

Korba Hospital Ad
सामने से आने वाले वाहनों की लाइट से वाहन चालकों की आंखें चौधियां जाती हैं और हादसे हो रहे हैं। इधर , जहां घटना हुई, उसे साफ कराने में पुलिस के पसीने छूट गए। चारों लोगों की मौत के बाद सड़क पर खून इतना था कि सड़क को धोने के लिए करीब एक टैंकर के करीब पानी लग गया।

जानकारी के मुताबिक बीआरटीएस कारिडोर के टूटने के बाद इस मार्ग को व्यवसायात किया जा रहा हैं। इसके लिए सड़क के बीच में सीमेंट की दीवार बनाई गई है, उस पर बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं। कनेक्शन करने के बाद बिजली अभी चालू नहीं की गई है। इस कारण से रात में इस मार्ग पर अंधेरा पसर जाता है।

वाहनों की रफ्तार और कट प्वाइंट

  • इस मार्ग पर दो कारण सबसे ज्यादा जानलेवा है।
  • पहला है वाहनों की रफ्तार अधिक रहती है।
  • दूसरा इस मार्ग पर कट प्वाइंट बेहद खतरनाक है।
  • पहला कट प्वाइंट बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के सामने का है।
  • यहां से सड़क पर दोनों ओर से वाहन आ जाते हैं।
  • जहां जरा सी नजर चूकी और मानकर चलिये कि हादसा तय है।
  • दूसरा बागसेवनिया चौराहा है। जहां चारों तरफ से वाहन आते हैं।
  • वाहनों के आमने – सामने टकराने से हादसे हो जाते हैं।
  • इस मार्ग पर बावाडिया ब्रिज की चढ़ने की लिए वाहन चालक रांग साइड जाते हैं।
  • इसके अलावा दानिश चौराहा, वृंदावन ढाबे के आगे चौराहा के कारण हादसे होते हैं।

हादसे के बाद लगा जाम

बाइक सवार लोगों को बस ने टक्कर मारने के बाद बाइक सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। इसके बाद सड़क पर लोगों की काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। इसके कारण नर्मदापुरम रोड पर जाम के हालत बन गए। जाम और हादसे की जानकारी लगने के बाद पुलिस अतिरिक्त पुलिस बल आसपास के थानों का पहुंचा और लोगों को हटाकर आवागमन सुचारू करवाया है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News