शेयर में आई तेजी, अडानी ने खरीदी एक और कंपनी
अडानीकॉनेक्स ने ग्रांथिक रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड (Granthik Realtors Pvt Ltd) नाम की कंपनी को खरीद लिया है। यह डील 85.99 करोड़ रुपये में हुई है।
नई दिल्ली//
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने एक बड़ी डील की है। AEL की एक जॉइंट वेंचर कंपनी है, जिसका नाम अडानीकॉनेक्स प्राइवेट लिमिटेड है। अडानीकॉनेक्स ने ग्रांथिक रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड (Granthik Realtors Pvt Ltd) नाम की कंपनी को खरीद लिया है। यह डील 85.99 करोड़ रुपये में हुई है। कंपनी ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी।
अडानीकॉनेक्स ने विंडसन प्रोजेक्ट्स एलएलपी और उसके नॉमिनीज के साथ एक एग्रीमेंट किया था। इसके तहत 26 जून, 2025 को ग्रांथिक के सारे शेयर खरीद लिए गए। AEL ने बताया कि इस डील से अडानीकॉनेक्स को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में मदद मिलेगी। ग्रांथिक ने अभी काम शुरू नहीं किया है, लेकिन उसके पास जमीन और जरूरी लाइसेंस हैं। इससे अडानीकॉनेक्स को प्रोजेक्ट शुरू करने में आसानी होगी। अडानी ग्रुप पहले भी कई कंपनियों का अधिग्रहण कर चुका है।
ग्रांथिक रियल्टर्स मुंबई में मई 2023 में रजिस्टर हुई थी। यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी ने बताया कि यह डील रिलेटेड-पार्टी नॉर्म्स के तहत नहीं आती है। इसका मतलब है कि यह डील ग्रुप की ही किसी दूसरी कंपनी के साथ नहीं हुई है। यह डील कैश में हुई है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, 'यह अधिग्रहण हमारी इंफ्रास्ट्रक्चर क्षमताओं को बढ़ाने के लक्ष्य के अनुरूप है।' यानी कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करना चाहती है।
इस डील के बाद अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को तेजी आई। शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे यह शेयर 1.84% की तेजी के साथ 2633.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले कुछ समय से इस शेयर में काफी उतार-चढ़ाव आ रहा है। एक महीने में इसका रिटर्न करीब 3.50 फीसदी रहा है। वहीं एक साल में इसमें काफी गिरावट आई है। एक साल में यह शेयर करीब 17 फीसदी गिर गया है।
About The Author
Related Posts
