“हिन्दी हमारी संस्कृति और एकता का आधार” - जांगड़े

हिंदी पखवाड़े पर पॉवरग्रिड उपकेंद्र में हुई निबंध व कविता पाठ प्रतियोगिता

“हिन्दी हमारी संस्कृति और एकता का आधार” - जांगड़े

जांजगीर-चांपा।
पावरग्रिड के ग्राम तागा स्थित चांपा  उपकेंद्र  में हिन्दी पखवाड़े में 17 सितम्बर को कर्मचारियों एवं अधिकारी परिवार के सदस्यों के लिए निबंध प्रतियोगिता तथा बच्चों के लिए कविता-पाठ का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपमहाप्रबंधक   सत्येंद्र जांगड़े और मुख्य प्रबंधक   सुनील कुमार ने किया। विशेष अतिथि के रूप में कवि एवं साहित्यकार  अनुभव तिवारी, व्याख्याता हिंदी   दीपक कुमार यादव और जिला संगठन आयुक्त गाइड कु. श्वेता जायसवाल उपस्थित रहे। संचालन हिन्दी नोडल अधिकारी   प्रशांत कुमार ने किया। 
शुभारंभ पर   जांगड़े ने कहा कि “हिन्दी हमारी संस्कृति और एकता का आधार है”। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से हिन्दी के प्रति जागरूकता बढ़ती है और राजभाषा के प्रयोग को प्रोत्साहन मिलता है।

Korba Hospital Ad
WhatsApp Image 2025-09-18 at 08.19.01
विशेष अतिथि   अनुभव तिवारी ने कविता-पाठ के माध्यम से सभी को प्रेरित किया। व्याख्याता  दीपक कुमार यादव ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और पावरग्रिड परिवार का आभार व्यक्त किया। कु. श्वेता जायसवाल ने महिलाओं की सक्रिय भागीदारी पर कहा कि पारिवारिक जिम्मेदारियों के बावजूद महिलाएँ अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर तलाशें।
हिन्दी नोडल अधिकारी  प्रशांत कुमार ने पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं, कार्यशालाओं और क्विज़ जैसे कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से कर्मचारियों में हिन्दी के प्रति अभिरुचि और आत्मीयता विकसित होगी। इस अवसर पर तीनो आमंत्रित निर्णायकों का सम्मान पॉवरग्रिड  परिवार ने किया ।
कार्यक्रम में उपकेंद्र के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए और सभी ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार में सहयोग देने का संकल्प लिया।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News