पावरग्रिड र में हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ
राजभाषा के महत्व पर हुआ विमर्श
जांजगीर चांपा//
हिन्दी दिवस पर हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ ग्राम तागा स्थित पावरग्रिड चांपा उपकेंद्र में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपकेंद्र के महाप्रबंधक श्री हिमाद्रि बोस ने किया।
उद्घाटन अवसर पर श्री बोस ने कहा कि हिन्दी केवल संवाद की भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और एकता का आधार है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे कार्यक्षेत्र में हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करें, ताकि राजभाषा का प्रभाव और सशक्त रूप सामने आ सके।
कार्यक्रम में हिन्दी नोडल अधिकारी श्री प्रशांत कुमार ने हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं, कार्यशालाओं और रचनात्मक गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों में हिन्दी के प्रति जागरूकता और अभिरुचि बढ़ाना है।
इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने भी हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजभाषा के रूप में हिन्दी को अपनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। हिन्दी पखवाड़े के दौरान निबंध, वाद-विवाद, कविता-पाठ और क्विज़ जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जिनमें कर्मचारियों को सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में उपकेंद्र के अधिकारी और कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए और सभी ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार में सहयोग देने का संकल्प लिया।
About The Author
Related Posts
