Big Breaking : 3 विधायकों को दिखाया बाहर का रास्ता

पार्टी के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 

Big Breaking : 3 विधायकों को दिखाया बाहर का रास्ता

तीन विधायक को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिन तीन विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया गया है, उसमें आयोध्या की गोसाईगंज सीट से विधायक अभय सिंह, अमेठी की गौरीगंज सीट से विधायक राकेश सिंह और रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय शामिल है।

बगावत के बाद एक्शन में पूर्व मुख़्यमंत्री

लखनऊ//
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के खिलाफ काम करने वाले तीन विधायकों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, अखिलेश यादव नें तीन विधायक को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिन तीन विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया गया है, उसमें आयोध्या की गोसाईगंज सीट से विधायक अभय सिंह, अमेठी की गौरीगंज सीट से विधायक राकेश सिंह और रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय शामिल है।

Korba Hospital Ad

समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया है, उसमे लिखा कि 'समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में निम्नांकित विधायकों को पार्टी से निष्कासित करती है। उसमें विधायक गोशाईगंज अभय सिंह, विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह और विधायक ऊँचाहार मनोज कुमार पाण्डेय शामिल है। वहीं पोस्ट में आगे लिखा गया कि इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गयी ‘अनुग्रह-अवधि’ की समय-सीमा अब पूर्ण हुई, शेष की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है। भविष्य में भी ‘जन-विरोधी’ लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा और पार्टी के मूल विचार की विरोधी गतिविधियाँ सदैव अक्षम्य मानी जाएंगी। जहाँ रहें, विश्वसनीय रहें।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 2024 में राज्यसभा चुनाव हुआ था, जिसमें समाजवादी पार्टी (सपा) के सात विधायकों ने पार्टी लाइन से बाहर जाकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवारों के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी। जिसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) को बड़ा झटका लगा था। इसके कारण सपा के तीसरे राज्यसभा उम्मीदवार की हार हुई थी, जबकि भाजपा के सभी 8 राज्यसभा उम्मीदवारों की जीत हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, जिन विधायकों ने पार्टी लाइन से बाहर जाकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवारों के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी उसमें अभय सिंह, राकेश सिंह, मनोज पांडेय, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी, आशुतोष मौर्य और राकेश पांडेय शामिल है। हालांकि अभय सिंह और मनोज पांडेय ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण कर ली थी। जिसके बाद सपा नेतृत्व ने विधायकों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News