स्पीड ब्रेकर पर उछली बस,यात्री की रीढ की हड्डी टूटी, अन्य यात्री भी घायल, ड्राइवर पर एफआईआर
इंदौर। एक बस ड्राइवर ने स्पीड ब्रेकर पर भी बस की स्पीड कम नहीं की। इससे यात्री उछलकर स्लीपर से नीचे गिर गया था और उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप है। पुलिस ने बस ड्राइवर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक घटना बिजासन रोड़ की […]
इंदौर। एक बस ड्राइवर ने स्पीड ब्रेकर पर भी बस की स्पीड कम नहीं की। इससे यात्री उछलकर स्लीपर से नीचे गिर गया था और उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप है। पुलिस ने बस ड्राइवर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक घटना बिजासन रोड़ की है। अंबिकापुरी(एक्सटेंशन)निवासी 49 वर्षीय बाबूलाल प्रजापत कुमावत ट्रेवल्स की बस(आरजे 09पीसी 2577) से राजस्थान जा रहे थे। प्रजापत का आरोप है कि ड्राइवर बस काफी रफ्तार में चला रहा था। बिजासन रोड़ पर स्पीड ब्रेकर आने पर भी चालक नहीं संभला।रफ्तार ज्यादा होने से बस उछल गई। झटके से बाबूलाल स्लीपर सीट से नीचे आ गिरे। उनकी रीढ की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया। बाबूलाल के मुताबिक मौके पर स्वजन को बुलाया और उन्हें सीधे अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने रिपोर्ट देखकर बताया हड्डी टूट चुकी है। बाबूलाल ने थाने में शिकायत दर्ज करवा कर बुधवार को केस दर्ज करवा दिया। बस चालक ने दो बार स्पीड ब्रेकर पर लापरवाही की थी। कुछ अन्य यात्री भी जख्मी हुए थे।
About The Author


