लखपति महिला पहल कार्यक्रम के क्रियान्वयन की बैठक में समीक्षा की गई

लखपति महिला पहल कार्यक्रम के क्रियान्वयन की बैठक में समीक्षा की गई

बालोद । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की सघन समीक्षा की गई। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में शासन की महत्वाकांक्षी योजना लखपति महिला पहल कार्यक्रम जिसमें वर्ष 2024-25 में जिले के 4088 परिवारों को लखपति के श्रेणी में लाने हेतु कार्ययोजना […]

बालोद । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की सघन समीक्षा की गई। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में शासन की महत्वाकांक्षी योजना लखपति महिला पहल कार्यक्रम जिसमें वर्ष 2024-25 में जिले के 4088 परिवारों को लखपति के श्रेणी में लाने हेतु कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।डॉ. कन्नौजे द्वारा विभागीय योजनाओं के अभिसरण से परिवारों के आय बढ़ाने हेतु माइक्रो लेवल पर कार्ययोजना तैयार करने निर्देशित किया गया। इस हेतु पूर्व से संचालित गतिविधियों पर फोकस करने पर बल दिया गया। संभावित लखपति दीदीयों को मत्स्य पालन हेतु मत्स्य विभाग के सहायक संचालक एवं मत्स्य निरीक्षक को उपलब्ध निजी डबरियों एवं स्व-सहायता समूह द्वारा लीज में लिये गये तालाबो में विभागीय योजना से मछली बीज प्रदाय करने, विधिवत प्रशिक्षण एवं हितग्राहियों के एक्सपोजर विजिट करने तथा सतत् तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने निर्देशित किया गया जिससे गतिविधियों में महिलाओं की दक्षता बढ़े एवं मत्स्य पालन को एक स्थायी आय अर्जन का साधन ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा सके। साथ ही क्लस्टर स्तरीय संगठनों के माध्यम से मछली बीज उत्पादन हेतु हेचरी का निर्माण कराने कार्ययोजना तैयार किये जाने निर्देशित किया गया। डॉ. कन्नौजे द्वारा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया की हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं के साथ-साथ तकनीकी प्रशिक्षण पर विशेष फोकस किये जाने मुख्यतः कुक्कुट एवं मवेशियों के प्रमुख बीमारियों, स्थानीय उपचार, बेहतर आहार समय-सीमा में टीकाकरण के माध्यम से इसे और लाभप्रद बनाया जा सके। इस हेतु बिहान योजनांतर्गत कार्यरत् पशु सखियों के सहयोग लेने निर्देशित किया गया।इसी प्रकार लखपति दीदी पहल हेतु सब्जी बाड़ी, किचन गार्डन के कार्य को भी प्राथमिकता से लिये जाने पर बल देते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को विस्तृत कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, पशु पालन विभाग के जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारी, एनआरएलम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News