कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं
बेमेतरा । कलेक्टर रणबीर शर्मा ने मंगलवार क़ो कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन कार्यक्रम में लोगों की विभिन्न समस्यायें सुनी। इस साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज […]
बेमेतरा । कलेक्टर रणबीर शर्मा ने मंगलवार क़ो कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन कार्यक्रम में लोगों की विभिन्न समस्यायें सुनी। इस साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जनदर्शन में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित उपस्थित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 21 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दी।
’इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से बेमेतरा के वार्ड 02 मानपुर निवासी गौरी राजपूत ने पानी के लिए बिछाए गए नल कनेक्शन को पूरा करने के संबंध में आवेदन दिया। बेमेतरा तहसील के ग्राम बहेरा निवासी अरूणा बैरागी ने निःशक्त पेंशन राशि स्वीकृति नहीं होने के संबंध में आवेदन दिया। बेमेतरा तहसील के ग्राम कुसमी निवासी राजेन्द्र साहू ने लापरवाहीपूर्वक विघुत कनेक्शन खेत के मेढ़ में फैलाने से मृत्यु होने के संबंध में आवेदन दिया। बेरला तहसील के ग्राम पतोरा निवासी दुखितराम साहू ने छती पुर्ती दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा के ग्राम कठिया निवासी नैन दास टंडन ने घर के सामने गली में दो साल से पानी भरे रहने के संबंध में आवेदन दिया। देवकर तहसील के ग्राम रानो निवासी भुवनेश्वर लाल वर्मा ने मकान की क्षतिपूर्ति दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया गया।
इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने श्रमिकों को श्रम कार्ड का भी वितरण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
About The Author
Related Posts


