भैरमगढ़ में इन्द्रावती महाआरती आज
बीजापुर । नदी एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जनमानस द्वारा रथ यात्रा के पावन पर्व पर भोपालपटनम “तिमेड़” में इन्द्रावती नदी में महाआरती का भव्य आयोजन हुआ था। इसी क्रम में भैरमगढ़ के जनसमुदाय द्वारा पूरे उत्साह के साथ आज 17 अगस्त को इन्द्रावती नदी मे भव्य महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम […]
बीजापुर । नदी एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जनमानस द्वारा रथ यात्रा के पावन पर्व पर भोपालपटनम “तिमेड़” में इन्द्रावती नदी में महाआरती का भव्य आयोजन हुआ था। इसी क्रम में भैरमगढ़ के जनसमुदाय द्वारा पूरे उत्साह के साथ आज 17 अगस्त को इन्द्रावती नदी मे भव्य महाआरती का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम दोपहर 1ः00 बजे से प्रारंभ होगी जिसमें 251 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा के साथ गौराबेड़ा घाट से शुरू होकर मंगलनार घाट तक जाएगी उसके बाद मंगलनार घाट में महाआरती की जाएगी। इस दौरान नदी तट पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
About The Author
Related Posts


