बीजापुर में प्रेशर IED की चपेट में आने से ग्रामीण गंभीर रूप घायल
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार के सुबह लगभग 9-10 के बीच प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से ग्राम छुटवाई का एक ग्रामीण बुरी तरह घायल हुआ है। जानकारी अनुसार ग्रामीण शौच करने के लिए सड़क किनारे गया था। छुटवाई निवासी माड़वी नंदा (35) प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से दायां पैर बुरी तरह […]
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार के सुबह लगभग 9-10 के बीच प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से ग्राम छुटवाई का एक ग्रामीण बुरी तरह घायल हुआ है। जानकारी अनुसार ग्रामीण शौच करने के लिए सड़क किनारे गया था। छुटवाई निवासी माड़वी नंदा (35) प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से दायां पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।
शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई है। सीआरपीएफ के फील्ड अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के तोयानाला के पास की घटना है। एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने दी घटना पुष्टि की है।
About The Author
Related Posts


