कलेक्टर ने लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित प्रशिक्षण का लिया जायजा

कलेक्टर ने लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित प्रशिक्षण का लिया जायजा

बिलासपुर । कलेक्टर अवनीश शरण ने निपनिया में संचालित लाईवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से मुलाकात कर ट्रेनिंग की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। प्रशिक्षकों से कहा कि ट्रेनिंग ले रहे युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद सफल युवाओं को सम्मानित भी किया। कलेक्टर […]

बिलासपुर । कलेक्टर अवनीश शरण ने निपनिया में संचालित लाईवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से मुलाकात कर ट्रेनिंग की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। प्रशिक्षकों से कहा कि ट्रेनिंग ले रहे युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद सफल युवाओं को सम्मानित भी किया। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत आरपी चौहान ने परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा भी लगाया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी ओम पाण्डेय एवं कौशल विकास मार्गदर्शन केन्द्र के सहायक संचालक यू के पटेल भी मौजूद थे। 

कलेक्टर ने पूरे परिसर का बारीकी से जायजा लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने संचालित सभी कोर्स में प्रशिक्षण ले रहे सभी युवााओं से चर्चा कर विस्तार से जानकारी ली। बताया गया कि डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर में 60 युवा, पीएम विश्वकर्मा अंतर्गत टेलरिंग में 45 युवा, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन कोर्स में 30 हितग्राही और हेन्ड एम्ब्रॉइडेड में 30 हितग्राही प्रशिक्षण ले रहे है। कलेक्टर ने 3 युवाओं को सम्मानित किया। इनमें रंजीता पटेल, प्रकाश साहू और कृष्णा कुमार साहू शामिल है। इन तीनों युवाओं ने यहां से प्रशिक्षण लिया है और ये अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर हो गए हैं। 

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता
सिंगल-यूज प्लास्टिक के कई दुष्प्रभाव हैं, जिनमें पर्यावरण प्रदूषण, वन्यजीवों को नुकसान, और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव शामिल हैं।...
NKH में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 1 जुलाई को
रिमझिम बारिश से खिले किसानों के चेहरे
श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के तत्वाधान में सभी समाज प्रमुखों के साथ बैठक आहूत
शेयर में आई तेजी, अडानी ने खरीदी एक और कंपनी
सेक्‍स रैकेट : 49 की उम्र में 29 की दिखने की चाहत
जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, मचा हड़कंप