टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को गर्मी से बचाने बांट रहे ओआरएस सैशे

बिलासपुर । गर्मी व उमस के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ जाती है। डिहाइड्रेशन की रोकथाम और समय पर उपचार आवश्यक होता है । इसी संदर्भ में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में गर्मी व […]

बिलासपुर । गर्मी व उमस के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ जाती है।

डिहाइड्रेशन की रोकथाम और समय पर उपचार आवश्यक होता है । इसी संदर्भ में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में गर्मी व उमस के दौरान यात्रियों को डिहाइड्रेशन अथवा निर्जलीकरण की समस्या से निजाद दिलाने जरूरतमंद यात्रियों को स्टेशनों व ट्रेनों में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा ओआरएस सैशे उपलब्ध कराई जा रही है।

जिससे इस गर्मी व उमस भरी मौसम में किसी भी यात्री को डिहाइड्रेशन अथवा निर्जलीकरण की समस्या ना हो । उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी के मद्देनजर पानी की अधिक आवश्यकता की पूर्ति हेतु बिलासपुर रेल मण्डल द्वारा यात्रियों को स्वच्छ व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में वाटर कूलर व वाटर नल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

साथ ही मंडल के विभिन्न स्टेशनों में यात्रियों के पहुँच वाले स्थानों में पर्याप्त मात्रा में मटके में शीतल पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है । बिलासपुर मंडल के इस अभिनव पहल से यात्रियों को ट्रेनों व स्टेशनों में पर्याप्त मात्रा में शीतल पेयजल के साथ ही ओआरएस सैशे की भी सुविधा मिल रही है । साथ ही यह पहल यात्रियों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाने में असरदार साबित हो रही है ।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता
सिंगल-यूज प्लास्टिक के कई दुष्प्रभाव हैं, जिनमें पर्यावरण प्रदूषण, वन्यजीवों को नुकसान, और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव शामिल हैं।...
NKH में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 1 जुलाई को
रिमझिम बारिश से खिले किसानों के चेहरे
श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के तत्वाधान में सभी समाज प्रमुखों के साथ बैठक आहूत
शेयर में आई तेजी, अडानी ने खरीदी एक और कंपनी
सेक्‍स रैकेट : 49 की उम्र में 29 की दिखने की चाहत
जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, मचा हड़कंप