नगरीय क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से मिल रहा समस्याओं का समाधान

नगरीय क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से मिल रहा समस्याओं का समाधान

दंतेवाड़ा । नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा के अमले विगत 27 जुलाई  से 10 अगस्त तक निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिये गये थे। इस क्रम में जिले के सभी नगरीय निकायों में शिविर का आयोजन कर आम नागरिकों से जुड़ी समस्याएं जैसे स्वच्छता, नाली की […]

दंतेवाड़ा । नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा के अमले विगत 27 जुलाई  से 10 अगस्त तक निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिये गये थे। इस क्रम में जिले के सभी नगरीय निकायों में शिविर का आयोजन कर आम नागरिकों से जुड़ी समस्याएं जैसे स्वच्छता, नाली की सफाई, पेयजल व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पेंशन, राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन नगर पालिका द्वारा जारी एनओसी, प्रधानमंत्री आवास से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस शिविर के माध्यम से विभिन्न वार्डों में आमजनों तक शासन से जुड़ी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंच रहा है और वार्ड वासियों में उत्साह का माहौल है इसका मुख्य कारण यह है कि विभागों द्वारा उनके द्वार तक पहुंच उनकी समस्याओं को सुनते हुए बेहद ही कम समय में निदान उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कड़ी में नगर पालिका क्षेत्र दंतेवाड़ा अंतर्गत आयोजित शिविर में  अब तक कुल 318 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें ज्यादातर समस्याओं का निराकरण किया गया  इस संबंध में नगर पालिका अधिकारी पवन मेरिया ने बताया कि हमारी प्रयास है कि वार्डवासियों को भविष्य में समस्याओं का सामना न करने पड़े और हमारे माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकें। इसके तहत मुख्य नगरपालिका अधिकारी समेत निकाय के संबंधित शाखाओं के कर्मचारियों के अलावा शिविर मे नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत समस्त पार्षदगण लगातार शिविर में उपस्थित होकर समस्याओं के निराकरण का रहे है। इसी तारतम्य में दिनांक 08 अगस्त 2024 दिन गुरुवार प्रातः 10 बजे से 03 बजे तक वार्ड क्र. 09 मांझीपदर में अगले शिविर का आयोजन किया जाना है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता
सिंगल-यूज प्लास्टिक के कई दुष्प्रभाव हैं, जिनमें पर्यावरण प्रदूषण, वन्यजीवों को नुकसान, और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव शामिल हैं।...
NKH में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 1 जुलाई को
रिमझिम बारिश से खिले किसानों के चेहरे
श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के तत्वाधान में सभी समाज प्रमुखों के साथ बैठक आहूत
शेयर में आई तेजी, अडानी ने खरीदी एक और कंपनी
सेक्‍स रैकेट : 49 की उम्र में 29 की दिखने की चाहत
जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, मचा हड़कंप