पाऊरखेड़ा स्कूल के बच्चों को माँ की पुण्यतिथि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला ने कराया न्योता भोजन

पाऊरखेड़ा स्कूल के बच्चों को माँ की पुण्यतिथि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला ने कराया न्योता भोजन

मोहला । सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत न्योता भोजन अवधारणा प्रारंभ किया गया है। इसके तहत विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला राजेंद्र कुमार देवांगन ने परिवार सहित अपने माता स्व. सुमित्रा बाई देवांगन की स्मृति में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पाऊरखेड़ा विकासखंड मोहला के बच्चों को न्योता भोजन […]

मोहला । सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत न्योता भोजन अवधारणा प्रारंभ किया गया है। इसके तहत विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला राजेंद्र कुमार देवांगन ने परिवार सहित अपने माता स्व. सुमित्रा बाई देवांगन की स्मृति में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पाऊरखेड़ा विकासखंड मोहला के बच्चों को न्योता भोजन कराया। इस न्योता भोजन में जिला परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया, शाला विकास समिति के अध्यक्ष मोचीराम चुरेंद्र, प्रधान पाठक जितेंद्र ठाकरे समेत स्टाफ कर्मचारी तथा ब्लॉक संकुल समन्वयक व ग्राम नागरिकगण उपस्थित थे।

Korba Hospital Ad
न्योता बच्चों को खीर, पूरी, चावल, दाल, सब्जी, पापड़, सलाद परोसा गया तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी व उनके धर्म पत्नी ने बच्चों को कॉपी, पेन भी वितरित किया। न्योता भोजन उपरांत सभी स्कूली छा-छात्राओं व शिक्षको ने देवांगन दंपति को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने न्योता भोजन के अवधारणा को स्कूल के लिए लाभदायक बताया तथा समुदाय को इस दिशा में आगे आने की अपील की। जिला परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर ने समुदाय को सामाजिक दायित्व के रूप में स्वच्छता व ग्राम विकास पर भी जागरूक रहने की सलाह दी। साथ ही परियोजना नोडल एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को और पलकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता का संदेश दिए। साथ ही बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके बताए।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News