बाजार में अकेला देख नाबालिग ने युवक के सीने में घोंप दिया चाकू, मौत
धमतरी I कुछ दिन पहले हुए विवाद से आक्रोशित नाबालिग लड़के ने युवक के सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपित को पुलिस व सायबर टीम अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर पोस्टमार्टम पश्चात शव स्वजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। चाकूबाजी की घटना से अब शहरवासियों में दहशत […]
धमतरी I कुछ दिन पहले हुए विवाद से आक्रोशित नाबालिग लड़के ने युवक के सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपित को पुलिस व सायबर टीम अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर पोस्टमार्टम पश्चात शव स्वजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। चाकूबाजी की घटना से अब शहरवासियों में दहशत हैं।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई की रात नौ बजे कोष्टापारा का रहने वाला 27 वर्षीय इतवारी बाजार में घूम रहा था। इस दौरान उसको एक नाबालिग ने अकेला घूमता देख लिया, जिससे कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। बदला लेने और अकेलेपन का फायदा उठाकर नाबालिग लड़के ने रोशन पटेल पर हमला कर दिया।
किशोर सब्जी काटने के चाकू से सीने एवं हाथ में प्राण घातक हमला कर फरार हो गया। हमले से रोशन को गंभीर चोटें आईं, लोगों ने एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिक चोट आने की वजह से अस्पताल में रोशन पटेल की मौत हो गई।दूसरे दिन 14 जुलाई की सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम पश्चात अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया। इधर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस एवं सायबर टीम ने तत्काल अपचारी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ व कार्रवाई कर रही है।
About The Author
Related Posts


