प्रधानमंत्री आवास के लिए हितग्राहियों ने खुद निकाली लॉटरी,32 लोगों को मिला आवास

प्रधानमंत्री आवास के लिए हितग्राहियों ने खुद निकाली लॉटरी,32 लोगों को मिला आवास

दुर्ग । नगर पालिक निगम दुर्ग के क्षेत्र में निर्मित प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के मकान को किराएदारी में निवास करने वाले लोगों को बुधवार को आवास आबंटन के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देशानुसार सहायक नोडल अधिकारी जितेंद्र समैया,सूडा द्वारा पदस्थ प्रीतेश वर्मा, दीपक संचेती की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गई। निगम के […]

दुर्ग । नगर पालिक निगम दुर्ग के क्षेत्र में निर्मित प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के मकान को किराएदारी में निवास करने वाले लोगों को बुधवार को आवास आबंटन के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देशानुसार सहायक नोडल अधिकारी जितेंद्र समैया,सूडा द्वारा पदस्थ प्रीतेश वर्मा, दीपक संचेती की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गई।

निगम के डाटा सेंटर में 32 हितग्राहियों को लाटरी द्वारा आवास आबंटित किया गया. जिससे उनका खुद के आवास का सपना पूरा हुआ। बता दे कि जीवन का सबसे बड़े सपने को पूर्ण करते हुए 32 हितग्राहियों ने खुद ही पर्ची के माध्यम से लॉटरी निकाली. जिसमे पोटियाकला से 29, गणपति विहार से 8, मां कर्म बोरसी 1, गोकुल नगर 1, सरस्वती नगर 2 शामिल है।

महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने सभी हितग्राहियों को लॉटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया गया. जिसके लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नगर निगम अधिकारियों के बीच हितग्राही अपने स्वंय का मकान पाकर खुशी से झूम उठे और उन्होंने शासन प्रशासन के प्रति आभार जताया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लॉटरी में शामिल होने के लिए दोपहर से ही हितग्राही आवास पाने के इंतजार में निगम में उपस्थित हो गए थे।10त्न राशि जमा करने पश्चात हितग्राहियों का नाम लॉटरी में शामिल किया गया था। महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने आवास आबंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

शाला प्रवेशोत्सव : विद्यार्थियों का तिलक लगाकर शिक्षाविद प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने किया स्वागत, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं शाला प्रवेशोत्सव : विद्यार्थियों का तिलक लगाकर शिक्षाविद प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने किया स्वागत, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
"विद्यार्थी किसी भी विद्यालय की आत्मा होते हैं। उनके आगमन से स्कूल में एक नई ऊर्जा, एक नई चेतना का...
शादी के एक दिन पहले दूल्हे की हत्या
रफ्तार का कहर : कार की टक्कर से युवती समेत 4 की मौत
Education desk : फोन कवर बेचने वाला रोहित ने क्रैक किया NEET बनेगा डॉक्टर
बाइक पर सवार बीच सड़क में युवक-युवती ने पार सभी मर्यादाएं....
गुमशुदा शीतल की नहर में मिली लाश, पुलिस ने शुरू की जांच
10 लाख नगदी के साथ 18 जुआरी गिरफ्तार