कलेक्टर के निर्देश पर स्वच्छाग्रहियों दीदियों के स्वास्थ्य व सम्मान के लिए नई पहल

कलेक्टर के निर्देश पर स्वच्छाग्रहियों दीदियों के स्वास्थ्य व सम्मान के लिए नई पहल

गरियाबंद । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट के प्रबंधन हेतु स्वच्छाग्रही महिला स्वसहायता समूहों को घर-घर कचरा कलेक्शन एवं पृथक्करण के कार्यों तथा संपूर्ण कचरा प्रबंधन की गतिविधियों के लिए जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में संलग्न किया गया है। ऐसे में कचरा प्रबंधन के कार्याे में विभिन्न प्रकार का अपशिष्ट […]

गरियाबंद । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट के प्रबंधन हेतु स्वच्छाग्रही महिला स्वसहायता समूहों को घर-घर कचरा कलेक्शन एवं पृथक्करण के कार्यों तथा संपूर्ण कचरा प्रबंधन की गतिविधियों के लिए जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में संलग्न किया गया है। ऐसे में कचरा प्रबंधन के कार्याे में विभिन्न प्रकार का अपशिष्ट एकत्रीकरण स्वच्छाग्रहियों के द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से किया जाता है। 

जिससे इन कार्याे में संक्रमण होने की संभावना रहती है। इसके लिए विकासखण्ड स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से ग्राम पंचायतों में संलग्न स्वच्छाग्रहियों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच करने के लिए कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है। इसके पालन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वच्छाग्रहियों दीदीयों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। 

कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ रीता यादव के मार्गदर्शन में स्वच्छाग्रहियों दीदीयों का ई-श्रम कार्ड निर्माण कर उन्हें सफाई कर्मकार मण्डल से जोड़ा जा रहा है, जिससे उन्हें इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। जिला समन्वयक परवेज हनफी ने बताया कि जिला स्तर पर होने वाले मेगा स्वास्थ्य कैम्प में भी इसकी मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ से वर्ष में कम से कम एक बार जांच कराया जायेगा। जिससे स्वच्छाग्रहियों दीदीयों का स्वास्थ्य के साथ-साथ मान-सम्मान बना।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता
सिंगल-यूज प्लास्टिक के कई दुष्प्रभाव हैं, जिनमें पर्यावरण प्रदूषण, वन्यजीवों को नुकसान, और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव शामिल हैं।...
NKH में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 1 जुलाई को
रिमझिम बारिश से खिले किसानों के चेहरे
श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के तत्वाधान में सभी समाज प्रमुखों के साथ बैठक आहूत
शेयर में आई तेजी, अडानी ने खरीदी एक और कंपनी
सेक्‍स रैकेट : 49 की उम्र में 29 की दिखने की चाहत
जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, मचा हड़कंप