सड़कों पर आवारा पशुओं की जमावड़ा को हटाने के दल गठन कर की जा रही कार्यवाही

सड़कों पर आवारा पशुओं की जमावड़ा को हटाने के दल गठन कर की जा रही कार्यवाही

जगदलपुर । शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर विजय दयाराम के.  मार्गदर्शन नगर पंचायत बस्तर क्षेत्रातंर्गत एनएच 30 एवं विभिन्न मुख्य मार्गों में आवारा पशुओं के जमावाड़ा को नियंत्रण एवं हटाने की कार्यवाही किया जा रहा है। साथ ही पशुओं को टैंगिंग, पशुओं के गले में रेडियम पट्टी लगाने की कार्यवाही की जा रही है।   मुख्य नगर पालिका […]

जगदलपुर । शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर विजय दयाराम के.  मार्गदर्शन नगर पंचायत बस्तर क्षेत्रातंर्गत एनएच 30 एवं विभिन्न मुख्य मार्गों में आवारा पशुओं के जमावाड़ा को नियंत्रण एवं हटाने की कार्यवाही किया जा रहा है। साथ ही पशुओं को टैंगिंग, पशुओं के गले में रेडियम पट्टी लगाने की कार्यवाही की जा रही है।  

मुख्य नगर पालिका अधिकारी तरुण लहरे ने बताया कि सड़को  में पशुओं का जमावाड़ा को हटाना, उनके मालिको को चिन्हाकिंत कर उन्हे साथ ले जाने संबंधी सूचना देना, पशुओं के गले में रेडियम पट्टी की उपलब्धता है या नहीं यह सुनिश्चित करने एवं उन्हें सुरक्षित गौठान में ले जाने के लिए दल का गठन कर कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा दुबारा पशु की जमावड़ा सड़क पर होने पर पशु मालिकों से जुर्माना वसूल की जा रही है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News