118 अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति, शिक्षा के स्तर में होगा सुधार

डीएमएफ से की जाएगी भर्ती, 12 हजार मिलेगा मानदेय कोरबा 07 जून I जिले के ऐसे हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय जहां शिक्षकों की कमी की वजह से स्कूल के विद्यार्थी ठीक से ज्ञान प्राप्त नहीं कर पाते हैं, उन स्कूलों में जिला खनिज न्यास निधि से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। जिले में […]

डीएमएफ से की जाएगी भर्ती, 12 हजार मिलेगा मानदेय

कोरबा 07 जून I जिले के ऐसे हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय जहां शिक्षकों की कमी की वजह से स्कूल के विद्यार्थी ठीक से ज्ञान प्राप्त नहीं कर पाते हैं, उन स्कूलों में जिला खनिज न्यास निधि से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। जिले में ऐसे 118 विद्यालय चिन्हित एवं चयनित किए गए हैं। नए सत्र से शीघ्र ही इन विद्यालयों में विषय वाले शिक्षक पहुंचेंगे और विद्यार्थियों को संबंधित विषय पढ़ाने के साथ ही समय पर सिलेबस भी पूरा कराएंगे।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले के लगभग 118 विद्यालयों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की मानदेय आधार पर नियुक्ति के संबंध में निर्देश दिए हैं। जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत इन शिक्षकों की नियुक्ति जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी। शिक्षकों को प्रतिमाह 12 हजार रूपए मानदेय के रूप में प्रदान किया जाएगा। यह नियुक्ति अस्थाई होगी और विद्यालयों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी को दूर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। जिले में नए सत्र 2024 से ही शिक्षकों की नियुक्ति प्रारंभ कर दी जाएगी। विषय विशेषज्ञ वाले शिक्षकों की कमी दूर होने से विद्यार्थी समय पर न सिर्फ विषय ज्ञान प्राप्त करेंगे अपितु परीक्षाओं में बेहतर परिणाम भी लाएंगे। जिले में हिन्दी विषय के 18, अंग्रेजी के 11, संस्कृत विषय के 21, गणित के 11, फिजिक्स के 07, कैमेस्ट्री के 05, बायोलॉजी के 03, इतिहास के 02, राजनीतिक विज्ञान के 14, अर्थशास्त्र के 13, जियोग्राफी के 05, कॉमर्स के 08 विषय शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
कलेक्टर श्री वसंत ने इस संबंध में बताया कि जिले के कई स्कूलों में विषय से संबंधित शिक्षकों की कमी को लेकर शिकायतें आती रहती हैं। स्कूल में विषय से संबंधित शिक्षक नहीं होने पर विद्यार्थियों को अध्ययन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही परीक्षाओं के परिणाम पर भी असर होता है। जिला शिक्षा अधिकारी को जिले में हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी की जानकारी मांगी गई थी। कुल 118 विद्यालयों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी की सूची प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर डीएमएफ से उन विद्यालयों में मानदेय के आधार पर नियुक्ति की जा रही है। इससे जिले में शिक्षा का स्तर बढ़ने के साथ ही परीक्षाओं के परिणाम बेहतर होंगे।
/कमलज्योति/

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता
सिंगल-यूज प्लास्टिक के कई दुष्प्रभाव हैं, जिनमें पर्यावरण प्रदूषण, वन्यजीवों को नुकसान, और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव शामिल हैं।...
NKH में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 1 जुलाई को
रिमझिम बारिश से खिले किसानों के चेहरे
श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के तत्वाधान में सभी समाज प्रमुखों के साथ बैठक आहूत
शेयर में आई तेजी, अडानी ने खरीदी एक और कंपनी
सेक्‍स रैकेट : 49 की उम्र में 29 की दिखने की चाहत
जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, मचा हड़कंप