सूने मकानों में चोरी करने वाला शातिर गिरोह को सिविल लाईन पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूने मकानों में चोरी करने वाला शातिर गिरोह को सिविल लाईन पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा //
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजेश कुमार कंवर पिता तीरथ राम कंवर पता-सोहागपुर के जीजा मनोज पैकरा के मकान प्लाट नंबर - 269 / 10 शिवाजी नगर कोरबा में है दिनांक 04-05.06.2025 की दरमियानी रात में कोई अज्ञात चोर मकान के ताला को तोड़कर घर के अंदर घुसकर आर्टिका कार क्रमांक सीजी 18 जे 3707 और स्कूटी टीवीएस क्रमांक सीजी 12 बीक्यू 2460 की चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।   पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए सिविल लाईन रामपुर एवं सायबर सेल कोरबा की संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम बनाया गया। टीम के सदस्यों के द्वारा घटना स्थल से आरोपियों के भागने के जगहों तक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। मुखबीर लगाया गया, सीसीटीवी में दिख रहे व्यक्तियों की पहचान हेतु मुखबीरों के पास भेजा गया। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दादरखुर्द में गेरवाघाट के कुछ लड़के हाउसिंग बोर्ड के मकान में आकर खाना पीना करते हैं, पैसा खर्च कर रहे हैं; इस सूचना पर संयुक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर संदेही आशु चोटेल, अविनाश, सुजल जांगड़े, शनि सिंह उर्फ डाकू को पकड़कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया। हिकमत अमली से संदेहियों से पूछताछ किया गया। जो घटना दिनांक को शिवाजी नगर के सूने मकान से आर्टिका कार, स्कूटी को चोरी करना बताया। पकड़े गए आरोपी आशु चोटेल ने मानिकपुर क्षेत्र से बिरसामुंडा के सूने मकान से सोने चांदी व पैसों की चोरी करना कबूल किया। पकड़े गए आरोपियों से एक नग आर्टिका कार, एक नग स्कूटी तथा दो मोटर सायकल, चांदी का पायल, नगद रकम बरामद किया गया है। थाना मानिकपुर क्षेत्र के अपराध आशु चोटेल ने सोने चांदी के आभूषण को जुनैद खान कांशीनगर को देना बताया है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि प्रदीप कुमार श्रीवास पता-आईटीआई रामपुर के द्वारा दादर में एलआईजी-135 को किराये में लेकर आरोपियों को साथ में रखता था और आरोपियों के द्वारा चोरी गए संपत्तियों को खपाने का काम करता था। प्रदीप श्रीवास लगातार सूने मकानों की रेकी कर जगह चिन्हित कर चोरी करवाने का काम करता था और रकम प्राप्त करता था, प्रदीप श्रीवास एवं अन्य आरोपी सभी मिलकर संगठित गिरोह बनाकर संपत्ति संबंधी अपराध की घटना को अंजाम देते थे।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रमोद डनसेना, सउनि घनश्याम राजपूत, सउनि विमलेश उरांव, सउनि दुर्गेश राठौर, आर. योगेश राजपूत, संजय चंद्रा, संदीप भगत, धर्मेंद्र यादव, बसंत पटेल, शैलेंद्र सिदार, ज्योति टोप्पो, मआर रजनी कंवर, रेहाना फतिमा एवं सायबर सेल से प्रआर गुनाराम, आर, सुशील यादव, रवि चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
पकड़े गए आरोपियों में 
सुजल जांगड़े पिता देवेंद्र कुमार जांगड़े उम्र 18 वर्ष पता- तुलसी नगर गेरवाघाट, आशु चोटेल उर्फ घोड़ा पिता कुंजीलाल उम्र 19 वर्ष पता-खपराभट्ठा, शनि सिंह पिता राजू सिंह राजपूत उम्र 21 वर्ष पता-दादरखुर्द,  अविनाश प्रासद पिता प्रेम कुमार कुम्हार उम्र 23 साल पता-गेरवाघाट कोरबा,  प्रदीप कुमार श्रीवास पिता कृष्णा लाल श्रीवास उम्र 23 वर्ष पता - आईटीआई चौक रामपुर थाना सिविल लाईन रामपुर कोरबा  है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता
सिंगल-यूज प्लास्टिक के कई दुष्प्रभाव हैं, जिनमें पर्यावरण प्रदूषण, वन्यजीवों को नुकसान, और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव शामिल हैं।...
NKH में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 1 जुलाई को
रिमझिम बारिश से खिले किसानों के चेहरे
श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के तत्वाधान में सभी समाज प्रमुखों के साथ बैठक आहूत
शेयर में आई तेजी, अडानी ने खरीदी एक और कंपनी
सेक्‍स रैकेट : 49 की उम्र में 29 की दिखने की चाहत
जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, मचा हड़कंप