कोरबा ब्रेकिंग न्यूज़ : कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने 39564 मतो से की जीत हासिल
कोरबा I कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। उन्होंने 39564 मतो से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को हरा दिया। चुनाव परिणाम की घोषणा होने से कुछ देर पहले मतगणना स्थल के पास बने मीडिया सेंटर में ज्योत्सना ने पत्रकारों से बातचीत की। अपने जीवन का […]
कोरबा I कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। उन्होंने 39564 मतो से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को हरा दिया। चुनाव परिणाम की घोषणा होने से कुछ देर पहले मतगणना स्थल के पास बने मीडिया सेंटर में ज्योत्सना ने पत्रकारों से बातचीत की। अपने जीवन का दूसरा संसदीय चुनाव लड़ने और जीत हासिल करने से काफी खुश नजर आ रही ज्योत्सना महंत ने अपनी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं और अपने परिवार को दिया।
उन्होंने आगे बताया कि पिछले कार्यकाल में उन्होंने कोरबा को मेडिकल कॉलेज दिलवाया। आगे भी पूरी तरह सक्रिय रहेगी और कोरबा क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। ज्योत्सना ने बताया कि उन्हें अपनी जीत पर पूरा भरोसा था। संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सात विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने काफी बढ़त प्राप्त की। कोरबा शहरी विधानसभा क्षेत्र में पिछले बार के मुकाबले इस बार का नुकसान बहुत ज्यादा रहा, यह अपने आप में विचारानीय है। इसके कारणों के बारे में हम जरूर विचार करेंगे।
About The Author
Related Posts


