भोजली विसर्जन के दौरान युवक कर पैर फिसला, तालाब में गिरने से मौत

भोजली विसर्जन के दौरान युवक कर पैर फिसला, तालाब में गिरने से मौत

कोरबा। भोजली विसर्जन के दौरान युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मानिकपुर चौकी क्षेत्र के मुड़ापार बस्ती में रहने वाला नील आकाश (24) दोस्तों के साथ भोजली विसर्जन करने गया था। दोपहर तीन बजे मुड़ापार बस्ती में भोजली विसर्जन का कार्यक्रम था। ग्रामीण मुड़ा दाई तालाब पहुंचे, जहां पूजा पाठ करने के बाद […]

कोरबा। भोजली विसर्जन के दौरान युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मानिकपुर चौकी क्षेत्र के मुड़ापार बस्ती में रहने वाला नील आकाश (24) दोस्तों के साथ भोजली विसर्जन करने गया था। दोपहर तीन बजे मुड़ापार बस्ती में भोजली विसर्जन का कार्यक्रम था। ग्रामीण मुड़ा दाई तालाब पहुंचे, जहां पूजा पाठ करने के बाद भोजली का विसर्जन किया जा रहा था। इस दौरान युवक तालाब के पास खड़ा हुआ था, अचानक पैर फिसला और आकाश तालाब में जा गिरा। लोगों को लगा कि युवक विसर्जन कर तालाब में नहाने कूदा होगा।

मौके पर काफी भीड़ थी पर सबको यही लग रहा था कि युवक को तैरने आता है। युवक को जब लोगों ने डूबते हुए देखा तो तालाब में उतरे। उसे किसी तरह बाहर निकाला गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक को जिला मेडिकल कालेज के लिए रवाना किया। अस्पताल में डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर परिचितों की भीड़ जिला मेडिकल कालेज में लग गई। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि आकाश अब इस दुनिया में नहीं रहा। स्वजन और दोस्त शव को पकड़ कर उसे उठाने की कोशिश कर रहे थे। मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि नील आकाश का एक छोटा और एक बड़ा भाई है। पिता रोजी मजदूरी करते हैं। युवक पढ़ाई छोड़ने के बाद दुकान में काम करने जाता था। घटना के बाद से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता
सिंगल-यूज प्लास्टिक के कई दुष्प्रभाव हैं, जिनमें पर्यावरण प्रदूषण, वन्यजीवों को नुकसान, और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव शामिल हैं।...
NKH में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 1 जुलाई को
रिमझिम बारिश से खिले किसानों के चेहरे
श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के तत्वाधान में सभी समाज प्रमुखों के साथ बैठक आहूत
शेयर में आई तेजी, अडानी ने खरीदी एक और कंपनी
सेक्‍स रैकेट : 49 की उम्र में 29 की दिखने की चाहत
जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, मचा हड़कंप