मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में सुशासन स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं : विधायक सिन्हा

मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में सुशासन स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं : विधायक सिन्हा

महासमुंद । जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में शहर के विभिन्न वार्डों से बड़ी संख्या में नागरिक अपनी मांग व समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं। जिनका विधिवत् त्वरित निराकरण की पहल की जा रही है। आज महासमुंद के वार्ड क्रमांक 21 व 22 के जन समस्याओं एवं मांग संबंधी समाधान के लिए शासकीय प्राथमिक शाला गुरुघासीदास वार्ड […]

महासमुंद । जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में शहर के विभिन्न वार्डों से बड़ी संख्या में नागरिक अपनी मांग व समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं। जिनका विधिवत् त्वरित निराकरण की पहल की जा रही है। आज महासमुंद के वार्ड क्रमांक 21 व 22 के जन समस्याओं एवं मांग संबंधी समाधान के लिए शासकीय प्राथमिक शाला गुरुघासीदास वार्ड में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर आसीन थे। 

इस अवसर पर प्रदीप चंद्राकर, पार्षद देवीचंद राठी, पार्षद हेमलता यादव, पार्षद मुन्ना देवार, प्रकाश शर्मा, जगन्नाथ छुरा, चंद्रशेखर बेलदार, विरेन्द्र महंती, डोमार तांडी मौजूद थे।

इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित कार्रवाई करने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़ा का उद्देश्य स्थानीय रहवासियों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना निकाय का मुख्य दायित्व है। वार्डवार जनसमस्या निवारण शिविरों का उद्देश्य इन समस्याओं के निराकरण के साथ ही नागरिकों को जरूरी जन सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में सुशासन स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। स्वर्णिम छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने जन हितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन, प्रशासन और आम जनता मिलकर विकास की हर सम्भावनाओं को पूरा करने के लिए विकसित और समृद्ध छत्तीसगढ़ राज्य बनायेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव के मार्गदर्शन में शिविर को जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए एक बेहतर मंच बनाया गया है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका छोटी-छोटी समस्याओं जैसे सफाई, बिजली, पानी आदि का तत्काल निराकरण करें। इस अवसर उन्होंने प्राथमिक शाला में स्कूली बच्चों से अध्ययन और अध्यापन की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के संदर्भ में जानकारी ली और अध्यापकों को नियमित अध्यापन के लिए निर्देशित किया। शिविर को प्रदीप चंद्राकर ने भी संबोधित किया। उन्होंने नागरिकों से अपनी मांग एवं समस्याआें के संदर्भ में आवेदन देकर लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने प्राप्त समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने कहा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य नगरीय समस्याओं का तत्काल और समय-सीमा में निराकरण करना है।शिविर के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि चंद्रहास चंद्राकर ने प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित कार्रवाई करने उपस्थित अधिकारियों को कहा। चंद्राकर ने कहा कि इस पखवाड़ा का उद्देश्य स्थानीय रहवासियों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना निकाय का मुख्य दायित्व है। साथ ही इन समस्याओं के निराकरण के साथ ही नागरिकों को जरूरी जन सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है। द्वितीय सत्र में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पवन पटेल, पार्षद देवीचंद राठी, महेन्द्र जैन, हेमलता यादव, पवन वर्मा, प्रेम चंद्राकर, विक्रम ठाकुर एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। शिविर में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, पेयजल, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग से संबंधित आवेदनों के अलावा शिविर में जन्म-मृत्यु, शहरी आजीविका मिशन, समाज कल्याण, महिला बाल विकास, भवन अनुज्ञा, सामाजिक पेंशन, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी लवकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में विभिन्न मांग एवं समस्याओं से संबंधित 172 आवेदन प्राप्त हुए। आज शिविर में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड से संबंधित 06 प्रकरणों का निराकरण किया गया। उल्लेखनीय है कि नगरीय प्रशासन द्वारा नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। आगामी शिविर बुधवार 07 अगस्त को शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया जाएगा। जिसमें वार्ड क्रमांक 25 व 26 के लोगों की मांग एवं समस्याओं का समाधान किया जाएगा। शिविर में अधिक से अधिक नागरिकों को आने की अपील की गई है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

शाला प्रवेशोत्सव : विद्यार्थियों का तिलक लगाकर शिक्षाविद प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने किया स्वागत, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं शाला प्रवेशोत्सव : विद्यार्थियों का तिलक लगाकर शिक्षाविद प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने किया स्वागत, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
"विद्यार्थी किसी भी विद्यालय की आत्मा होते हैं। उनके आगमन से स्कूल में एक नई ऊर्जा, एक नई चेतना का...
शादी के एक दिन पहले दूल्हे की हत्या
रफ्तार का कहर : कार की टक्कर से युवती समेत 4 की मौत
Education desk : फोन कवर बेचने वाला रोहित ने क्रैक किया NEET बनेगा डॉक्टर
बाइक पर सवार बीच सड़क में युवक-युवती ने पार सभी मर्यादाएं....
गुमशुदा शीतल की नहर में मिली लाश, पुलिस ने शुरू की जांच
10 लाख नगदी के साथ 18 जुआरी गिरफ्तार