हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत, डोरी बीनने गया था जंगल…
रायगढ़ । जिले के जंगल में एक हाथी विचरण कर रहा है। इससे अंजान एक ग्रामीण महुआ फल डोरी बीनने के लिए गया हुआ था, जिसका सामना हाथी से हुआ। हाथी ने हमला कर ग्रामीण को मार डाला।मिली जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ वनमण्डल के छाल रेंज में हाथी विचरण कर रहा है। कूड़ेकेला निवासी राजू […]
रायगढ़ । जिले के जंगल में एक हाथी विचरण कर रहा है। इससे अंजान एक ग्रामीण महुआ फल डोरी बीनने के लिए गया हुआ था, जिसका सामना हाथी से हुआ। हाथी ने हमला कर ग्रामीण को मार डाला।मिली जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ वनमण्डल के छाल रेंज में हाथी विचरण कर रहा है। कूड़ेकेला निवासी राजू दास (45) महुआ का फल डोरी बीनने के लिए सुबह-सुबह जंगल गया हुआ था। इस दौरान उसका सामना जंगली हाथी से हुआ। हाथी ने राजू दास पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग मौके पर पहुंचा। विभाग के अधिकारियों ने गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने ग्रामीणों से जंगल की तरफ न जाने की अपील की है।
About The Author
Related Posts


