छत्तीसगढ़ के जिलों में आज से भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

छत्तीसगढ़ के जिलों में आज से भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

रायपुर । अब अच्छी बारिश के लिए तरह रहे मध्य छत्तीसगढ़ को भी राहत मिलती दिखाई दे रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आज से मध्य छत्तीसगढ़ के क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं, जबकि प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, छत्‍तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर भारी […]

रायपुर । अब अच्छी बारिश के लिए तरह रहे मध्य छत्तीसगढ़ को भी राहत मिलती दिखाई दे रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आज से मध्य छत्तीसगढ़ के क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं, जबकि प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं, छत्‍तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश होने के संकेत हैं। भारी बारिश का क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़, मध्य पूर्वी और दक्षिण भाग में संभावित है। साथ ही एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं।

वहीं, रायपुर में आसमान में बादल छाए रहने के साथ गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। शुक्रवार को दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश हुई। सर्वाधिक 25 सेमी बारिश भोपालपट्टनम में, जबकि अन्य जगहों पर इससे कम बारिश देखने को मिली। साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 38 डिग्री सेल्सियस डोंगरगढ़, जबकि न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया।

यह बन रहा सिस्टम

एक अवदाब उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी-उड़ीसा तट और उससे लगे उत्तर आंध्र प्रदेश के तट के ऊपर स्थित है। यह उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए ओडिशा तट पर पुरी के पास शनिवार को पहुंचने की संभावना है, इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए ओडिशा और छत्तीसगढ़ की तरफ जाते हुए कमजोर होने की संभावना है।

मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, रायपुर, पुरी और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर अवदाब के केंद्र तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसकी वजह से अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता
सिंगल-यूज प्लास्टिक के कई दुष्प्रभाव हैं, जिनमें पर्यावरण प्रदूषण, वन्यजीवों को नुकसान, और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव शामिल हैं।...
NKH में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 1 जुलाई को
रिमझिम बारिश से खिले किसानों के चेहरे
श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के तत्वाधान में सभी समाज प्रमुखों के साथ बैठक आहूत
शेयर में आई तेजी, अडानी ने खरीदी एक और कंपनी
सेक्‍स रैकेट : 49 की उम्र में 29 की दिखने की चाहत
जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, मचा हड़कंप