मकान दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, युवक-युवती गिरफ्तार

मकान दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, युवक-युवती गिरफ्तार

रायपुर । कमल विहार में मकान दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी करने वाले युवक-युवती, चेतना यादव और निहाल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सरिता करकाड़े और अन्य 32 लोगों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि अभय कुमार यादव, चेतना यादव और निहाल […]

रायपुर । कमल विहार में मकान दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी करने वाले युवक-युवती, चेतना यादव और निहाल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सरिता करकाड़े और अन्य 32 लोगों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि अभय कुमार यादव, चेतना यादव और निहाल यादव ने वर्ष 2022 से जुलाई 2024 के बीच कमल विहार सेक्टर 01 में स्वतंत्र मकान और जमीन दिलाने के नाम पर 90,97,000 रूपए की धोखाधड़ी की।

शिकायत की जांच के बाद पाया गया कि आरोपियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता क्रमांक 46738100000613 (चेतना यादव) और 46738100000605 (निहाल यादव) के माध्यम से पीड़ितों से रकम ली थी। इसके आधार पर टिकरापारा थाने में अपराध क्रमांक 594/24 धारा 318(4), 3(5) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, और थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक मनोज कुमार साहू को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी टिकरापारा ने एक संयुक्त टीम तैयार की, जिसने मुखबिरों के सहयोग से चेतना यादव (25) और निहाल यादव (22) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया। इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी:
    चेतना यादव, पिता देवप्रसाद यादव, उम्र 25 साल, निवासी ग्राम लालपुर छपोरा।
    निहाल यादव, पिता देवप्रसाद यादव, उम्र 22 साल, निवासी ग्राम लालपुर छपोरा।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

शाला प्रवेशोत्सव : विद्यार्थियों का तिलक लगाकर शिक्षाविद प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने किया स्वागत, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं शाला प्रवेशोत्सव : विद्यार्थियों का तिलक लगाकर शिक्षाविद प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने किया स्वागत, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
"विद्यार्थी किसी भी विद्यालय की आत्मा होते हैं। उनके आगमन से स्कूल में एक नई ऊर्जा, एक नई चेतना का...
शादी के एक दिन पहले दूल्हे की हत्या
रफ्तार का कहर : कार की टक्कर से युवती समेत 4 की मौत
Education desk : फोन कवर बेचने वाला रोहित ने क्रैक किया NEET बनेगा डॉक्टर
बाइक पर सवार बीच सड़क में युवक-युवती ने पार सभी मर्यादाएं....
गुमशुदा शीतल की नहर में मिली लाश, पुलिस ने शुरू की जांच
10 लाख नगदी के साथ 18 जुआरी गिरफ्तार