रायपुर में चलेगी लाइट मेट्रो, मॉस्को में हुआ एमओयू…
रायपुर । रायपुर महापौर एजाज ढेबर रूस के मॉस्को दौरे पर हैं। जहां उन्होंने लाइट मेट्रो की सुविधा को उपलब्ध कराए जाने को लेकर वहां की कंपनी से एमओयू किया है। इस लाइट मेट्रो की सुविधा से राजधानी में यातायात व्यवस्था सुगम होगी। इस सम्मेलन में 15 देशों के लोग उपस्थित थे। जिनके साथ विभिन्न विषयों […]
रायपुर । रायपुर महापौर एजाज ढेबर रूस के मॉस्को दौरे पर हैं। जहां उन्होंने लाइट मेट्रो की सुविधा को उपलब्ध कराए जाने को लेकर वहां की कंपनी से एमओयू किया है। इस लाइट मेट्रो की सुविधा से राजधानी में यातायात व्यवस्था सुगम होगी। इस सम्मेलन में 15 देशों के लोग उपस्थित थे। जिनके साथ विभिन्न विषयों को लेकर बातचीत की गई। जिन 100 शहरों का चयन किया गया है उसमें भारत से रायपुर का नाम भी शामिल है।
इस सम्मलेन में आर्थिक सामाजिक और पर्यावरण जैसे मुख्य तीन बिंदुओं पर जोर दिया गया। जल्द ही वहां की टीम राजधनी रायपुर निरीक्षण करने आएगी। उन्होंने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और मास्को के महापौर के साथ रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने एमओयू किया है। जिसमें 30 साल की अवधि के लिए 1068 यात्रियों की क्षमता वाली आधुनिक बैटरी से चलने वाली ट्रेनों की योजना बनाई गई है। वर्ष 2021, 2022 और 2023 में लगातार प्रयास के बाद अब जाकर यह एमओयू हुआ है। इस एमओयू के बाद संभवतः टाटीबंद, टिकरापारा, तेलीबांधा, शंकर नगर, मठपुरैना और श्रीनगर जैसे इलाकों को जोड़ सकता है। साथ इससे नया रायपुर (अटल नगर) को भी जोड़ा जा सकता है।
About The Author
Related Posts


