रायपुर व अटल नगर नवा रायपुर के लिए 12 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित

रायपुर । सामान्य प्रशासन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, मंत्रालय महानदी भवन द्वारा रायपुर एवं नवा रायपुर अटल नगर के लिए स्थानीय अवकाश 9 अगस्त के स्थान पर 12 नवंबर को घोषित किया गया है। इस आशय  का संशोधन आदेश 10 जून को जारी कर दिया गया है। कलैण्डर वर्ष में 3 स्थानीय अवकाश की घोषणा सामान्य पुस्तक […]

रायपुर । सामान्य प्रशासन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, मंत्रालय महानदी भवन द्वारा रायपुर एवं नवा रायपुर अटल नगर के लिए स्थानीय अवकाश 9 अगस्त के स्थान पर 12 नवंबर को घोषित किया गया है। इस आशय  का संशोधन आदेश 10 जून को जारी कर दिया गया है। कलैण्डर वर्ष में 3 स्थानीय अवकाश की घोषणा सामान्य पुस्तक परिपत्र के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के तहत् जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा की जाती है। किन्तु नवा रायपुर अटल नगर तथा रायपुर शहर के संबंध में यह घोषणा सामान्य प्रशासन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, मंत्रालय महानदी भवन द्वारा की जाती है।

सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 09 अगस्त को प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस पर पूर्व से ही सामान्य अवकाश घोषित है। उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त को पूरे प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश रहेगा।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News