हरेली त्यौहार पर पीएम जनमन योजना के प्रचार के लिए रोपे जांएगे पौधे

हरेली त्यौहार पर पीएम जनमन योजना के प्रचार के लिए रोपे जांएगे पौधे

बैकुण्ठपुर । आगामी हरेली त्योहार के अवसर पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत नवनिर्मित आवासों के आस पास पौधे रोपे जाएंगे। हरेली त्यौहार का आदिवासी अंचल में बड़ा विशेष महत्व होता है और इसमें ग्रामीण बड़ी संख्या में सहभागी होते हैं। इस पर्व के सुअवसर पर कोरिया जिले के […]

बैकुण्ठपुर । आगामी हरेली त्योहार के अवसर पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत नवनिर्मित आवासों के आस पास पौधे रोपे जाएंगे। हरेली त्यौहार का आदिवासी अंचल में बड़ा विशेष महत्व होता है और इसमें ग्रामीण बड़ी संख्या में सहभागी होते हैं। इस पर्व के सुअवसर पर कोरिया जिले के 12 हजार से ज्यादा निर्मित व निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों के आस पास फलदार और औषधीय महत्व के पौधों का रोपण होगा।इस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि हरेली के महत्वपूर्ण पर्व को और ज्यादा महत्व का बनाने के लिए स्थानीय नागरिकों तथा आवास योजना के हितग्राहियों को जोड़कर वृहद स्तर पर पौधारोपण कराए जाने का कार्य प्रस्तावित है और इस संबंध में सभी जनपद पंचायतों को विशेष निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि पौधरोपण से पर्यावरण को फायदा होगा साथ ही प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बने आवासों के साथ ही उनके हितग्राहियों का एक अलग जुड़ाव भी होगा। इससे आने वाले समय में योजना का व्यापक प्रसार देखने को मिलेगा। इसी उद्देश्य के साथ कोरिया जिले के लगभग 12 हजार से ज्यादा आवास परिसरों के आस पास पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन पौधों को लगाने के साथ ही इनके सुरक्षा के लिए आवास योजना के हितग्राहियों को संकल्प दिलाया जाएगा जिससे आने वाले समय में सभी पौधों को सुरक्षित व संवर्धित किया जा सके।उन्होने बताया कि इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की मैदानी टीम के साथ ही सभी जनपद पंचायत सीइओ और उनकी टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। लगाए जाने के लिए सभी पौधे आस पास की वन विभाग की नर्सरी से प्राप्त किए जा सकेंगे। ग्राम पंचायत की टीम हितग्राहियों को पौधे उपलब्ध कराएंगी।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News