जिला पंचायत में जीआईएस क्लार्ट का प्रशिक्षण
By Khaskhabar
On
सुकमा । विगत दिवस पूर्व जिला पंचायत के सभाकक्ष में ज्योग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) क्लार्ट की प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण नीरज देवांगन और मंजीत कौर ने विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन सहित सुकमा, छिंदगढ़ और आकांक्षी ब्लॉक कोंटा के तकनीकी सहायक, पीओ, बीएफटी, वॉटरशेड सहित इरीगेशन डिपार्टमेंट के […]
सुकमा । विगत दिवस पूर्व जिला पंचायत के सभाकक्ष में ज्योग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) क्लार्ट की प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण नीरज देवांगन और मंजीत कौर ने विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन सहित सुकमा, छिंदगढ़ और आकांक्षी ब्लॉक कोंटा के तकनीकी सहायक, पीओ, बीएफटी, वॉटरशेड सहित इरीगेशन डिपार्टमेंट के आधिकारी एवम् कर्मचारीगण उपस्थित थे।
About The Author
Related Posts



Latest News
19 Jun 2025 22:48:38
पहली बार एक साथ छापेमारी के लिए निकले अधिकारी
कोरबा//खनिज विभाग के डायरेक्टर के निर्देश पर प्रदेशभर में चल रही...