नदी में नहीं था पानी : जान देने के चक्कर में घायल हुई युवती…

राजिम । आत्महत्या की नियत से भरी दुपहरी में राजिम और नवपारा के बीच बने महानदी के पुल से एक युवती ने त्रिवेणी संगम में छलांग लगा दी। नदी में पानी नहीं होने की वजह से युवती को गंभीर चोटें आई हैं। नीचे गिरते ही युवती बेहोश हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही राजिम पुलिस […]

राजिम । आत्महत्या की नियत से भरी दुपहरी में राजिम और नवपारा के बीच बने महानदी के पुल से एक युवती ने त्रिवेणी संगम में छलांग लगा दी। नदी में पानी नहीं होने की वजह से युवती को गंभीर चोटें आई हैं। नीचे गिरते ही युवती बेहोश हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से युवती को बाहर निकाला।

Korba Hospital Ad
मामला बुधवार दोपहर का है। युवती ने छलांग क्यों लगाई, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल युवती को गंभीर हालत में राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती अकेली थी।

युवती अभी तक बेहोश बताई गई है, होश में आने पर ही मामले की जानकारी हो पाएगी। पुलिस की प्रारंभिक पतासाजी के अनुसार युवती राजिम के महामाया पारा की निवासी है। युवती के कूदने के कारण सहित पूरे मामले की जांच में राजिम पुलिस जुट गई है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News