पोस्टमार्टम कक्ष में घुसा सात फीट लंबा सांप, चिकित्सकों में मची अफरा-तफरी

जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल काॅलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में उस वक्त चिकित्सकों में अफरा-तफरी मच गई जब एक सात फीट लंबा सांप कक्ष में घुस गया। एक शव के पोस्टमार्टम की तैयारी कर रहे चिकित्सक भी घबरा गए और कक्ष से बाहर आ गए। काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। आनन-फानन में […]

जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल काॅलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में उस वक्त चिकित्सकों में अफरा-तफरी मच गई जब एक सात फीट लंबा सांप कक्ष में घुस गया। एक शव के पोस्टमार्टम की तैयारी कर रहे चिकित्सक भी घबरा गए और कक्ष से बाहर आ गए।

Korba Hospital Ad
काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। आनन-फानन में सर्पमित्र गजेंद्र दुबे को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया तब कहीं जाकर चिकित्सकों ने राहत की सांस ली और शव का पोस्टमार्टम हो पाया। सर्पमित्र गजेंद्र दुबे ने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में शनिवार की दोपहर करीब 2:30 बजे चिकित्सक व कर्मचारी एक शव के पोस्टमार्टम करने की तैयारी में थे कि तभी एक सात फीट लंबा सांप तेज गति से पोस्टमार्टम कक्ष में प्रवेश कर गया जिसके कारण वहां अफरातफरी मच गई डाक्टर प्रशांत अवस्थी और डाक्टर भूमित वासित ने सांप होने की सूचना दी।

मौके पर पहुंच कर धीरेधीरे शव को हटाकर तलाश शुरू की गई। जिस कक्ष में रक्त रंजित कपड़े रखे थे वहां सांप छिपकर बैठा हुआ था बड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। पकड़ा गया सांप धामन प्रजाति का सांप है और इसे रैट स्नेक और घोड़ा पछाड़ कहते हैं। ये सांप जहरीला नहीं होता।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News