मतदाता धोखाधड़ी को लेकर खरगे का ECI पर निशाना
बोले - बीजेपी को बचा रहा चुनाव आयोग
By Khaskhabar
On
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निर्वाचन आयोग पर अहम जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निर्वाचन आयोग पर अहम जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग वोट चोरी के लोगों को बचा रहा है। खरगे ने तंज कसते हुए सवाल किया, क्या भारत चुनाव आयोग अब वोट चोरी के लिए बीजेपी का बैक-ऑफिस बन गया है?
मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को एक सोशल मीडिया पर एक रिपोर्ट शेयर की, जिसमें दावा किया गया था कि 2023 कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले फॉर्म सात में जालसाजी कर वोटरों को हटाने के प्रयास से संबंधित मामला ठंडा पड़ गया है। क्योंकि चुनाव आयोग ने आरोपियों को पकड़ने के लिए महत्वपूर्ण आंकड़ें शेयर नहीं किए हैं।
चुनाव आयोग की तरफ से खरगे के इन आरोपों पर समाचार लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हालांकि कांग्रेस व विपक्षी दल इस तरह के आरोप पहले भी लगा चुके हैं, जिन्हें चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया था। खरगे ने एक्स पर प्रश्न पूछते हुए कहा, 'क्या निर्वाचन आयोग अब बीजेपी का वोट चोरी का अड्डा बन गया है?'
Tags:
About The Author

Latest News
07 Sep 2025 16:08:56
अधिकारियों को शीघ्र पूर्ण करने दिए निर्देश
सूरजपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने...