भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, 6 घायल

सवाई माधोपुर । सवाई माधोपुर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण हादसे में भाई बहन समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के विक्रमगढ़ के रहने वाले लोग एक आर्टिगा कार में सवार होकर ऋषिकेश से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सवाई माधोपुर […]

सवाई माधोपुर । सवाई माधोपुर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण हादसे में भाई बहन समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के विक्रमगढ़ के रहने वाले लोग एक आर्टिगा कार में सवार होकर ऋषिकेश से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सवाई माधोपुर के भगवतगढ़ त्रिलोकपुरा के पास आर्टिगा कार हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग घायल हो गए। घायलों को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि यह हादसा सुबह  6:00 बजे हुआ। सूरवाल थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरा गांव के पास कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई।  हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई । ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सीओ सिटी हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि परिवार की एक महिला ऋषिकेश उत्तराखंड में भागवत कथा कार्यक्रम में गई थी । जहां उसकी मौत हो गई थी । मौत की सूचना के बाद परिजन ऋषिकेश पहुंचे परिजन ने शव घर लाने के बजाय उसका अंतिम संस्कार ऋषिकेश में ही किया। अंतिम संस्कार करने के बाद सभी परिजन घर लौट रहे थे। इस दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और कार का संतुलन बिगड़ गया। कार पीछे से ट्रक में घुस गई।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News