मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
अगले तीन दिनों तक होगी भारी बारिश
देश के कई राज्यों में अभी भी भीषण गर्मी पड़ रही है। जिससे लोगों को हाल बेहाल हो चुका है। तो वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। जिससे जन जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है।
दिल्ली-एनसीआर में 23 से 29 जून तक भारी बारिश का अनुमान
नई दिल्ली//
देश के कई राज्यों में अभी भी भीषण गर्मी पड़ रही है। जिससे लोगों को हाल बेहाल हो चुका है। तो वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। जिससे जन जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। भारी बारिश की वजह कई नदी नाले उफान पर है। बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है। यहां एक सप्ताह तक भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने यहां अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश की येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सो में भारी बारिश हो सकती है। जिसका असर दिल्ली में भी पड़ने वाला है। मौसम विभाग ने 23 से 25 जून तक दिल्ली के साथ एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
वहीं 26 से 29 जून तक दिल्ली के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन चार दिनों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। IMD की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते मौसम कूल-कूल रहने वाला है।
About The Author
Related Posts


