कलेक्टर ने SDM को हटाया, जाने क्या है मामला…
आश्रम में बच्चों की मौत के मामले में बड़ी लापरवाही इंदौर।अनाथ आश्रम युगपुरुष धाम में पांच मानसिक दिव्यांग बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मच गया था। इधर जांच के लिए आश्रम पहुंचे मल्हारगंज एसडीएम ओमप्रकाश नारायण बड़कुल आश्रम संचालिका के साथ ठहाके लगाते रहे। उनकी इस हरकत का वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसके […]
आश्रम में बच्चों की मौत के मामले में बड़ी लापरवाही
इंदौर।
अनाथ आश्रम युगपुरुष धाम में पांच मानसिक दिव्यांग बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मच गया था। इधर जांच के लिए आश्रम पहुंचे मल्हारगंज एसडीएम ओमप्रकाश नारायण बड़कुल आश्रम संचालिका के साथ ठहाके लगाते रहे। उनकी इस हरकत का वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद एसडीए को हटा दिया गया।
बच्चों की मौत के मामले में जिम्मेदारों की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जांच के लिए आश्रम पहुंचे मल्हारगंज एसडीएम ठकाके लगाते रहे। उनकी इस हरकत का वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने तुरंत एसडीम को हटा दिया।
एसडीएम बड़कुल जांच करने की बजाय आश्रम प्रबंधन के साथ बात करने में ही उलझे रहे। जबकि उनका काम था कि वे आश्रम में बच्चों की बीमारी की वजह का कारण पता करते। इसके अलावा बच्चों को अस्पताल पहुंचाने का प्रबंध भी एसडीएम को करना था। आश्रम में बीमार और दम तोड़ते बच्चों के बीच ठहाके लगाने के वीडियो को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने भी गंभीरता से लिया है।
About The Author
Related Posts


