चाकू से गला काटने का प्रयास, थाने में बोला मरना है, स्टेशन पर मालगाड़ी से कट गया

चाकू से गला काटने का प्रयास, थाने में बोला मरना है, स्टेशन पर मालगाड़ी से कट गया

खंडवा। जिला अस्पताल में भर्ती एक युवक ने शनिवार को वार्ड में जमकर हंगामा मचाया। उसने चाकू से अपना गला काटने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे देखा और उसके हाथ से चाकू छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। इस पर मोघट पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक को थाने लेकर गई। यहां पूछताछ के बाद उसे […]

खंडवा। जिला अस्पताल में भर्ती एक युवक ने शनिवार को वार्ड में जमकर हंगामा मचाया। उसने चाकू से अपना गला काटने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे देखा और उसके हाथ से चाकू छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। इस पर मोघट पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक को थाने लेकर गई।

यहां पूछताछ के बाद उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ा गया। यहां से गुजरी एक मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत हो गई। जीआरपी पुलिस मामले में जांच कर रही है। जीआरपी ने स्वजन को सूचना दी।

शनिवार शाम को स्वजन जीआरपी थाना पहुंचे और मृतक की पहचान 18 वर्षीय विनेश पुत्र शगमलाल निवासी जिला पुरनिया ग्राम बागदड़ बिहार के रुप में हुई।मृतक के साथी सुंदर कुमार व अन्य ने बताया कि हम 10 से 12 लोग बिहार से मुंबई मजदूरी करने निकले थे। पटना से जनता एक्सप्रेस में बैठे थे। हरदा स्टेशन पर विनेश ने कहा कि उसे भूख लगी है और वो उतर गया। इसके बाद खाने का सामना लेने गया और इतने में ट्रेन चल दी। विनेश वापस ट्रेन में नहीं चढ़ पाया।

फोन आया तो कहा 500 रुपये डाल दो, मैं आ जाऊंगा

साथी सुंदर कुमार ने बताया कि हम लोग जनता एक्सप्रेस से आगे निकल चुके थे। कुछ देर बाद विनेश का फोन आया और उसने कहा कि मेरे पास रुपये भी खत्म हो गए है।

तुम लोग मुझे 500 रुपये डाल दो मैं ट्रेन पकड़कर मुंबई आ जाऊंगा। हम लोग कसारा तक पहुंचे और सोचा कि वापस चलकर उसकाे साथ ही ले आते हैं। हम लोग वापसी के निकले। लेकिन हमें जीआरपी से सूचना मिली कि उसके साथ कोई घटना हुई है।

तुम लोग मुझे 500 रुपये डाल दो मैं ट्रेन पकड़कर मुंबई आ जाऊंगा। हम लोग कसारा तक पहुंचे और सोचा कि वापस चलकर उसकाे साथ ही ले आते हैं। हम लोग वापसी के निकले। लेकिन हमें जीआरपी से सूचना मिली कि उसके साथ कोई घटना हुई है।

खंडवा में स्वास्थ खराब होने पर भर्ती हुआ था

मोघट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही उसे पकड़ा और पुलिस को बताया। पुलिस उसे थाने लेकर गई। पुलिस के अनुसार युवक से थाने में पूछताछ के दौरान वो ज्यादा कुछ नहीं बोल रहा था। मैं मर जाउंगा, मर जाउंगा कह रहा था। इसके बाद डायल 100 से उसे स्टेशन की ओर छोड़ दिया गया था। कुछ देर दोपहर करीब तीन बजे मालगाड़ी से कटकर उसकी मौत हो गई।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News

प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता
सिंगल-यूज प्लास्टिक के कई दुष्प्रभाव हैं, जिनमें पर्यावरण प्रदूषण, वन्यजीवों को नुकसान, और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव शामिल हैं।...
NKH में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 1 जुलाई को
रिमझिम बारिश से खिले किसानों के चेहरे
श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के तत्वाधान में सभी समाज प्रमुखों के साथ बैठक आहूत
शेयर में आई तेजी, अडानी ने खरीदी एक और कंपनी
सेक्‍स रैकेट : 49 की उम्र में 29 की दिखने की चाहत
जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, मचा हड़कंप