चाकू से गला काटने का प्रयास, थाने में बोला मरना है, स्टेशन पर मालगाड़ी से कट गया

चाकू से गला काटने का प्रयास, थाने में बोला मरना है, स्टेशन पर मालगाड़ी से कट गया

खंडवा। जिला अस्पताल में भर्ती एक युवक ने शनिवार को वार्ड में जमकर हंगामा मचाया। उसने चाकू से अपना गला काटने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे देखा और उसके हाथ से चाकू छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। इस पर मोघट पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक को थाने लेकर गई। यहां पूछताछ के बाद उसे […]

खंडवा। जिला अस्पताल में भर्ती एक युवक ने शनिवार को वार्ड में जमकर हंगामा मचाया। उसने चाकू से अपना गला काटने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे देखा और उसके हाथ से चाकू छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। इस पर मोघट पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक को थाने लेकर गई।

यहां पूछताछ के बाद उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ा गया। यहां से गुजरी एक मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत हो गई। जीआरपी पुलिस मामले में जांच कर रही है। जीआरपी ने स्वजन को सूचना दी।

शनिवार शाम को स्वजन जीआरपी थाना पहुंचे और मृतक की पहचान 18 वर्षीय विनेश पुत्र शगमलाल निवासी जिला पुरनिया ग्राम बागदड़ बिहार के रुप में हुई।मृतक के साथी सुंदर कुमार व अन्य ने बताया कि हम 10 से 12 लोग बिहार से मुंबई मजदूरी करने निकले थे। पटना से जनता एक्सप्रेस में बैठे थे। हरदा स्टेशन पर विनेश ने कहा कि उसे भूख लगी है और वो उतर गया। इसके बाद खाने का सामना लेने गया और इतने में ट्रेन चल दी। विनेश वापस ट्रेन में नहीं चढ़ पाया।

फोन आया तो कहा 500 रुपये डाल दो, मैं आ जाऊंगा

साथी सुंदर कुमार ने बताया कि हम लोग जनता एक्सप्रेस से आगे निकल चुके थे। कुछ देर बाद विनेश का फोन आया और उसने कहा कि मेरे पास रुपये भी खत्म हो गए है।

तुम लोग मुझे 500 रुपये डाल दो मैं ट्रेन पकड़कर मुंबई आ जाऊंगा। हम लोग कसारा तक पहुंचे और सोचा कि वापस चलकर उसकाे साथ ही ले आते हैं। हम लोग वापसी के निकले। लेकिन हमें जीआरपी से सूचना मिली कि उसके साथ कोई घटना हुई है।

तुम लोग मुझे 500 रुपये डाल दो मैं ट्रेन पकड़कर मुंबई आ जाऊंगा। हम लोग कसारा तक पहुंचे और सोचा कि वापस चलकर उसकाे साथ ही ले आते हैं। हम लोग वापसी के निकले। लेकिन हमें जीआरपी से सूचना मिली कि उसके साथ कोई घटना हुई है।

खंडवा में स्वास्थ खराब होने पर भर्ती हुआ था

मोघट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही उसे पकड़ा और पुलिस को बताया। पुलिस उसे थाने लेकर गई। पुलिस के अनुसार युवक से थाने में पूछताछ के दौरान वो ज्यादा कुछ नहीं बोल रहा था। मैं मर जाउंगा, मर जाउंगा कह रहा था। इसके बाद डायल 100 से उसे स्टेशन की ओर छोड़ दिया गया था। कुछ देर दोपहर करीब तीन बजे मालगाड़ी से कटकर उसकी मौत हो गई।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

शाला प्रवेशोत्सव : विद्यार्थियों का तिलक लगाकर शिक्षाविद प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने किया स्वागत, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं शाला प्रवेशोत्सव : विद्यार्थियों का तिलक लगाकर शिक्षाविद प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने किया स्वागत, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
"विद्यार्थी किसी भी विद्यालय की आत्मा होते हैं। उनके आगमन से स्कूल में एक नई ऊर्जा, एक नई चेतना का...
शादी के एक दिन पहले दूल्हे की हत्या
रफ्तार का कहर : कार की टक्कर से युवती समेत 4 की मौत
Education desk : फोन कवर बेचने वाला रोहित ने क्रैक किया NEET बनेगा डॉक्टर
बाइक पर सवार बीच सड़क में युवक-युवती ने पार सभी मर्यादाएं....
गुमशुदा शीतल की नहर में मिली लाश, पुलिस ने शुरू की जांच
10 लाख नगदी के साथ 18 जुआरी गिरफ्तार