पति की एक घिनौनी हरकत से पत्नी आठ दिन तक तड़पती रही, नहीं झेल पाई दर्द
भोपाल । भोपाल शहर के ऐशबाग इलाके में स्थित बाग दिलकुशां में 12 जुलाई की सुबह पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था। गुस्से में आकर पति ने पत्नी के ऊपर बोतल से पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी थी। महिला को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान शुक्रवार तड़के […]
भोपाल । भोपाल शहर के ऐशबाग इलाके में स्थित बाग दिलकुशां में 12 जुलाई की सुबह पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था। गुस्से में आकर पति ने पत्नी के ऊपर बोतल से पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी थी। महिला को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान शुक्रवार तड़के उसकी मौत हो गई। अब इस मामले में पुलिस द्वारा पति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। विवाद के दौरान आरोपित पति के हाथ भी झुलस गए थे।
दहेज के लिए परेशान करता था पति
ऐशबाग थाना पुलिस के अनुसार मूलत: सागर की रहने वाली 30 वर्षीय दुर्गा मीना की शादी बैरसिया के रमपुरा बालाचौन निवासी प्रीतम मीना से हुई थी। दोनों ऐशबाग स्थित बाग दिलकुशां में रह रहे। प्रीतम निजी काम करता है, जबकि दुर्गा एमपी नगर की एक दुकान पर सेल्स गर्ल का का काम करती थी।
शादी के कुछ माह बाद ही प्रीतम ने दुर्गा से दहेज में 50 हजार रुपये की मांग करना शुरू कर दी थी। इस वजह से उनके बीच आए दिन विवाद होता रहता था।
पड़ोसियों ने आकर बचाया था
12 जुलाई की सुबह साढ़े आठ बजे पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा था। प्रीतम ने मारपीट करते हुए दुर्गा पर बोतल से पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इस दौरान प्रीतम के हाथ भी आग में झुलस गए थे।
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने किसी तरह आग बुझाई थी। अस्पताल में दुर्गा के बयान दर्ज कर पुलिस ने प्रीतम के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। उसमें अब हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है।
About The Author
Related Posts


