ब्रेकर से उछल कर महिला वाहन से नीचे गिरी, गंभीर रूप से घायल

नरसिंहपुर। अपने भाई के साथ बाईक पर सवार होकर जा रही महिला वाहन से गिरने के कारण घायल हो गई, महिला का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हरई थाना अंर्तगत मूर्खा निवासी नीलू डेहरिया अपने भाई के साथ सिंहपुर जा रही थी, तेंदनी के पास मार्ग पर आए स्पीड ब्रेकर […]

नरसिंहपुर। अपने भाई के साथ बाईक पर सवार होकर जा रही महिला वाहन से गिरने के कारण घायल हो गई, महिला का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हरई थाना अंर्तगत मूर्खा निवासी नीलू डेहरिया अपने भाई के साथ सिंहपुर जा रही थी, तेंदनी के पास मार्ग पर आए स्पीड ब्रेकर आने पर वाहन उछला और नीलू वाहन से नीचे आ गिरी जिसके चलते उसके हाथ पैर और पीठ में चोटें आई है।

Korba Hospital Ad
महिला को तत्काल ही जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसको भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। उल्लेखनीय है, कि सड़क पर तेज रफ्तार को रोकने बनाए गए स्पीड ब्रेकर लोगों के लिए काल का गाल साबित हो रहे है। वही इन स्पीड ब्रेकरों पर किसी प्रकार के संकेत चिन्ह न होने से वाहन चालकों को इस बात का पता नहीं चल पाता है, कि आगे स्पीड ब्रेकर है और तेज रफ्तार होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो जाता है। जिसके चलते हादसे में लोग चोटिल हो रहे है। प्रशासन को चाहिए, कि इस तरह मार्ग में बने स्पीड ब्रेकरों पर संकेत चिन्ह लगाकर हो रहे हादसों पर लगाम लगाने का प्रयास करें।

बाइक से जा रहा युवक बाईक फिसलने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गया है, घायल युवक को स्थानीयजनों द्वारा तत्काल ही एम्बुलेंस बुलवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए अस्पताल पुलिस चौकी ने जानकारी देते हुए बताया, कि फुरचुरू निवासी उमेश पिता शोभाराम मिश्रा उम्र 35 वर्ष, नवलगांव में आयोजित पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने के लिए गया हुआ था।

कथा सुनकर वापिस घर लौटते समय मार्ग पर अचानक ही उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई, जिसके चलते वह जमीन पर दूर तक घिसट गया और घायल हो गया। स्थानीयजनों ने तत्काल ही एम्बुलेंस बुलवाकर युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News