भाजपा युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष के लिए बद्री की सशक्त दावेदारी
आरएसएस, एबीवीपी से सीखा संगठन का अनुशासन कांग्रेस शासनकाल में दमदार विपक्षी युवा नेता के रूप में उभरे कोरबा // कोरबा ज़िले के युवाओं को अपनी नेतृत्व एवं सांगठनिक क्षमता से जोड़े रखने में माहिर भारतीय जानता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा नेता बद्री अग्रवाल भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के दावेदारों […]
आरएसएस, एबीवीपी से सीखा संगठन का अनुशासन
कांग्रेस शासनकाल में दमदार विपक्षी युवा नेता के रूप में उभरे
कोरबा //
कोरबा ज़िले के युवाओं को अपनी नेतृत्व एवं सांगठनिक क्षमता से जोड़े रखने में माहिर भारतीय जानता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा नेता बद्री अग्रवाल भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के दावेदारों में युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं ।
विदित हो कि इन दिनों भारतीय जनता पार्टी में संगठन पर्व के तहत निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है, इस कड़ी में भाजपा संगठन की रीढ़ कही जाने वाली भारतीय जनता युवा मोर्चा में भी मण्डल, ज़िला व प्रदेश में नई नियुक्तियाँ होंगी ।
रह चुके हैं पदों पर

कांग्रेस शासन काल में विपक्षी युवा नेता के रूप में जनहितों के लिए किया संघर्ष
पिछले कांग्रेस शासन काल में वे लगातार जनहितों के लिए संघर्षरत रहे । एक लीडर में यही गुण महत्वपूर्ण होता है कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में नहीं है तो वह दमदार विपक्ष की भूमिका निभाये, 2018-2023 तक उन्होंने कांग्रेस सरकार के जनविरोधी कार्यों के विरुद्ध आम जनता की लड़ाई लड़ी ।भाजपा के प्रत्येक आंदोलन में बढ़चढ़ के हिस्सा लिया और दमनकारी कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ मुखर होकर विरोध किया, रायपुर, कोरबा समेत अनेक आंदोलनों में सम्मिलित हुए| कोरोना काल में बढ़चढ़ कर लोगो की मदद की साथ ही वेक्सिन परीक्षण के लिए अपने देहदान की घोषणा भी की थी|
About The Author
Related Posts



