BIG BREAKING: 35 साल के सिंगर की दर्दनाक मौत
ब्राजील के मशहूर सिंगर आयरेस सासाकी (35 साल) की एक इवेंट में परफार्म के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है जब वे स्टेज पर परफॉर्म कर रहे तो एक फैन उन्हें गले लगाने पहुंच गया, जो पानी में बुरी तरह भीगा हुआ था। इसी बीच जैसे ही आयरेस सासाकी उस फैन को गले […]
ब्राजील के मशहूर सिंगर आयरेस सासाकी (35 साल) की एक इवेंट में परफार्म के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है जब वे स्टेज पर परफॉर्म कर रहे तो एक फैन उन्हें गले लगाने पहुंच गया, जो पानी में बुरी तरह भीगा हुआ था। इसी बीच जैसे ही आयरेस सासाकी उस फैन को गले लगाने के लिए आगे बढ़े तो पास से गुजर रही केबल से उन्हें तगड़ा बिजली का झटका लगा। जिसके बाद सिंगर की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर वो फैन भीगा हुआ क्यो था? फिलहाल इस वक्त आयरेस सासाकी की मौत से हर कोई सदमे में हैं।

About The Author
Related Posts
