स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर मैदान में 150 कर्मी
रिसाली । स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर रिसाली निगम रोड मैप तैयार किया है। पहले चरण में आयुक्त मोनिका वर्मा ने 150 कर्मचारियों की टीम को जागरूकता लाने मैदान में उतारा है। वहीं दूसरे चरण में अलग-अलग विधाओं में परांगत ब्रांड एंबेसडर सीधे आम लोगों से जुड़ेगे। स्वच्छ और सुंदर हमर रिसाली की परिकल्पना को लेकर नगर […]
रिसाली । स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर रिसाली निगम रोड मैप तैयार किया है। पहले चरण में आयुक्त मोनिका वर्मा ने 150 कर्मचारियों की टीम को जागरूकता लाने मैदान में उतारा है। वहीं दूसरे चरण में अलग-अलग विधाओं में परांगत ब्रांड एंबेसडर सीधे आम लोगों से जुड़ेगे। स्वच्छ और सुंदर हमर रिसाली की परिकल्पना को लेकर नगर पालिक निगम रिसाली की आयुक्त ने निगम के ब्रांड एंबेसडर से चर्चा की। आयुक्त ने सभी से आग्रह किया कि अपने शहर की विशेष पहचान बनाने सभी एक सूत्र में बंधकर कार्य करे।

उन्होंने जगह नहीं होने पर गमला या अन्य पात्र लेकर उद्ेश्य पूरा करने की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने घनी आबादी स्लम क्षेत्र में संपर्क भियान करने कहा। बरसते पानी में दे रहे समझाईश रिसाली निगम के 150 कर्मचारियों का दल अलग-अलग वार्डो में संपर्क अभियान पर है। बरसते पानी में वे आम लोगों को जानकारी दे रहे है कि किस तरह घरों में गीला व सूखा कचरा अलग रखे। साथ ही बारिश से होने वाले जल जनित रोगों के बचाव के तरीके भी बता रहे है।
About The Author
Related Posts



