अवैध गौण खनिज परिवहन करते 7 वाहन जब्त

जगदलपुर । कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार जिला खनिज जांच दल ने 19 जून को बस्तर जिले के अंतर्गत ग्राम भानपुरी, बस्तर, बिलोरी क्षेत्र का औचक निरीक्षण में गौण खनिज मिट्टी केे 4 वाहन एवं खनिज चूनापत्थर के 3 वाहन कुल 7 वाहनों को अवैध गौण खनिज परिवहन करते पाये जाने पर परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध […]

जगदलपुर । कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार जिला खनिज जांच दल ने 19 जून को बस्तर जिले के अंतर्गत ग्राम भानपुरी, बस्तर, बिलोरी क्षेत्र का औचक निरीक्षण में गौण खनिज मिट्टी केे 4 वाहन एवं खनिज चूनापत्थर के 3 वाहन कुल 7 वाहनों को अवैध गौण खनिज परिवहन करते पाये जाने पर परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध खनिज के अवैध परिवहन कर रहे वाहनों को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया।

Korba Hospital Ad
जिला खनिज अधिकारी शिखर चेरपा ने बताया कि उक्त कार्यवाही के दौरान जिला खनिज जांच उड़नदस्ता दल के खनि निरीक्षक मिदुल गुहा तथा खनि सिपाही डिकेश्वर खरे, सीताराम नेताम, लोकेश कश्यप उपस्थित थे।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News