हादसा : तेज बहाव में बहे 4 अधिकारी, 1 की मौत…

हादसा : तेज बहाव में बहे 4 अधिकारी, 1 की मौत…

कोरबा में शनिवार को लगातार बारिश के चलते SECL की कुसमुंडा खदान में बड़ा हादसा हो गया। खदान के गोदावरी ब्लाक में अचानक तेज बहाव आने से 4 अधिकारी बह गए। इनमें से 3 अधिकारियों ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई, लेकिन एक पानी में बह गया। उसकी तलाश की जा रही थी। […]

कोरबा में शनिवार को लगातार बारिश के चलते SECL की कुसमुंडा खदान में बड़ा हादसा हो गया। खदान के गोदावरी ब्लाक में अचानक तेज बहाव आने से 4 अधिकारी बह गए। इनमें से 3 अधिकारियों ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई, लेकिन एक पानी में बह गया। उसकी तलाश की जा रही थी।

Korba Hospital Ad
रविवार सुबह 16 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद एचडीआरएफ की टीम ने अधिकारी जितेंद्र नागरकर के शव को बरामद किया। कुसमुंडा थाना पुलिस शव को पीएम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के चलते खदान में जलभराव की स्थिति बन गई जिसे देखने के लिए चार अधिकारी नीचे उतरे थे। लेकिन इसी दौरान अचानक आए पानी के तेज बहाव में 4 अधिकारी बह गए, 3 ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई और एक तेज बहाव में बह गया। पानी में बहे अधिकारी की तलाश शनिवार शाम से लगातार की जा रही थी। रविवार सुबह पानी में बहे अधिकारी का शव बरामद किया गया है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News