भालू ने ग्रामीण पर किया हमला, गंभीर हालत में भर्ती…
कोरबा । जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम बर्रा चिकनी पारा में एक जंगली भालू ने अधेड़ के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल अधेड़ को 108 की टीम ने प्राथमिक उपचार कर हास्पिटल पहुंचाया। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बर्रा चिकनी पारा निवासी शिवनारायण, पिता सहदेव 45 […]
कोरबा । जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम बर्रा चिकनी पारा में एक जंगली भालू ने अधेड़ के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल अधेड़ को 108 की टीम ने प्राथमिक उपचार कर हास्पिटल पहुंचाया।

सूचना मिलते ही 108 के पायलट श्रीपाल साहू और ईएमटी पवन दास महंत तुरंत घटना स्थल पर पहुंचें और गंभीर रूप से घायल शिव नारायण को उपचार करते हुए सीएचसी कटघोरा लेकर गए। यहां डाक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए घायल शिव नारायण को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
About The Author
Related Posts
