सीईओ जिला पंचायत ने ली समय सीमा की बैठक
धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने जिले की चयनित 12 कमार मॉडल बसाहटों में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन बिन्दुओं में आशातीत प्रगति नहीं आई है, उन बिन्दुओं […]
धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने जिले की चयनित 12 कमार मॉडल बसाहटों में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन बिन्दुओं में आशातीत प्रगति नहीं आई है, उन बिन्दुओं में वांछित प्रगति लाई जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने जिले में डायरिया, मलेरिया, डेंगू आदि मौसमी बीमारियों के मरीजों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में इन बीमारियों के मरीज मिल रहे हैं, वहां पानी की जांच की जाए। साथ ही आसपास के स्वास्थ्य केन्द्र में इनकी दवाईयां पर्याप्त मात्रा में रखने कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम, संयुक्त कलेक्टर रामकुमार कृपाल सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author
Related Posts
