छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 20 को

धमतरी ।  छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तक अध्यापन हेतु) (टेट 24) का आयोजन व्यापम द्वारा 23 जून 2024 को दोपहर 2 से शाम 4ः45 बजे तक परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1520 महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा में आयोजित हुआ था। इसमें द्वितीय पाली का उत्तर पुस्तिका (ओ.एम.आर.) विलंब से […]

धमतरी ।  छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तक अध्यापन हेतु) (टेट 24) का आयोजन व्यापम द्वारा 23 जून 2024 को दोपहर 2 से शाम 4ः45 बजे तक परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1520 महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा में आयोजित हुआ था। इसमें द्वितीय पाली का उत्तर पुस्तिका (ओ.एम.आर.) विलंब से प्राप्त होने के संबंध में कुछ परीक्षार्थियों की शिकायत पर व्यापम द्वारा सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सम्मिलित 288 परीक्षार्थियों को पुनः परीक्षा हेतु “विकल्प’ देने का निर्णय लिया गया। इसके तहत उक्त परीक्षा केन्द्र में दिनांक 23 जून 2024 को द्वितीय पाली (अपरान्ह 02ः00 से 04ः45 बजे तक) की परीक्षा 20 जुलाई 2024 को दोपहर 2 से शाम 4ः45 बजे तक छत्तीसगढ शिक्षक पात्रता परीक्षा (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तक अध्यापन हेतु) टेट 24 को पुनः इसी केन्द्र पर आयोजित की जा रही है।

Korba Hospital Ad
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र इन 288 परीक्षार्थियों के लॉगिन में उपलब्ध हो रहे हैं। वे परीक्षार्थी जो 20 जुलाई को आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे, उनकी पूर्व की उत्तर पुस्तिका (ओ.एम.आर.) को निरस्त माना जायेगा व उनका परिणाम 20 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा के उत्तर पुस्तिका (ओ.एम.आर) के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जावेगा। जबकि जो परीक्षार्थी पुनः परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उनका परिणाम 23 जून की उत्तर पुस्तिका (ओ.एम.आर.) के मूल्याकंन के आधार पर घोषित किया जोवगा।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News